
वुमनियों का भी टशन कम नहीं... इंडिया-PAK वीमेंस मुकाबले में भी वही टेंशन, वही गर्मी... माहौल पूरी तरह टाइट था!
AajTak
श्रीलंका में रविवार को जब क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत की टीम पाकिस्तान के खिलाफ उतरी तो टेंशन का वही लेवल था जो आम तौर पर भारत-पाकिस्तान की मैचों में होता है. भारत की वुमनियों ने एग्रेशन और स्पोर्ट्समैनशिप का वैसा ही प्रदर्शन किया जिसकी उम्मीद उनसे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनसे की जा रही थी.
ऑन ग्राउंड और ऑफ ग्राउंड भी... टेंशन किसी तरह से कम नहीं था. 5 अक्तूबर को भारत पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 28 सितंबर के बाद एक बार फिर से आमने-सामने थी. लेकिन इस बार खिताब अलग था, मैदान भी दूसरा था और खिलाड़ी भी दूसरे थे. वीमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक जोरदार टक्कर में भारत-पाकिस्तान की वुमनिया टीमें श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने थीं.
आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच जब गेंदबाजी शुरू हुई, तो हवा में तनाव की गंध घुली हुई थी. एकदम वैसा ही तनाव, वैसी ही गर्मी जैसा एशिया कप के तीन मैचों में भारत-पाकिस्तान की मेंस टीम की टक्कर में दिखा था.
मैच की शुरुआत ही तनाव और ट्रेडिशनल राइवलरी से हुई. टॉस के लिए जब इंडियन कैप्टन हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना आईं तो दोनों की नजरें टकराई लेकिन यहां भी कोई हैंडशेक नहीं हुआ. दोनों ही कप्तानों के चेहरे पर तनाव और एक साथ आने की औपचारिकता साफ दिख रही थी.
टॉस में हई गड़बड़ी से ये तनाव और भी बढ़ गया.
भारत की बैटिंग के दौरान कई रोमांचक सीन देखने को मिले.
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर की बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तान की गेंदबाज नशरा ने खूब नखरे दिखाए और हरमन से पंगे लेने की कोशिश की. एक बॉल पर हरमन ने जब नशरा की गेंद पर शॉट लगाई तो नशरा ने बॉल वापस फेंका और हरमनप्रीत को आंख दिखाने से न चूंकीं. उनके इस हरकत को कैमरे ने कैद कर लिया. इसके बाद हरमनप्रीत ने भी गजब का रिएक्शन दिया. हरमनप्रीत की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












