
विमान से टकराया पक्षी और लग गई थी आग, वायरल है एयरपोर्ट पर हुए रेस्क्यू का ये वीडियो
Zee News
वायरल वीडियो (Viral Video) अमेरिका (US) के न्यू जर्सी स्थित अटलांटिक सिटी का है. जहां एक विमान आग की लपटों में घिर गया. विमान में 100 से ज्यादा पैसेंजर सवार थे. फ्लाइट टेक ऑफ करने ही वाली थी कि अचानक विमान के इंजन में आग लग गई.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं जिन्हें देखकर लोग दंग रह जाते हैं. कल आपने दिल्ली (Delhi) में फुट ओवर ब्रिज (FOB) पर फंसे विमान को देखा होगा तो आज भी एक प्लेन का वीडियो वायरल हो रहा है, हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद लोग उसके पायलट की समझदारी की दाद दे रहे हैं. दरअसल इस विमान में उस समय आग लग जाती है जब वो रनवे से उड़ान भरने वाला था. बताया जा रहा है कि इस विमान में सौ से ज्यादा पैसेंजर सवार थे. Passengers evacuate Spirit Airlines flight NK3044 on the runway at Atlantic City Airport after the engine caught fire following a bird strike. No injuries reported.
दरअसल, यह वीडियो अमेरिका (US) के न्यू जर्सी स्थित अटलांटिक सिटी का है. जहां एक विमान अचानक आग की लपटों में घिर गया. यह विमान 100 से अधिक यात्रियों को लेकर रनवे से उड़ान भरने ही वाला था कि तभी अचानक सामने आए घटनाक्रम के बाद जहाज के इंजन में आग लग गई. पायलट ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए फौरन उस विमान को रोक दिया.

Indian Navy History: भारत में समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में नेवी बड़ी भूमिका निभाती है. आज के समय में भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से एक है. देश की सुरक्षा में आज कत कई ऐसे मिशन हुए हैं, जिनमें इंडियन नेवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन नेवी की स्थापना कब हुई थी?

Three new military bases: सिलिगुड़ी कॉरिडोर जिसे चिकन नेक भी कहा जाता है. अब पूरी तरह एक मजबूत रणनीतिक किले में बदलने जा रहा है. सिर्फ 22 किलोमीटर चौड़ा यह इलाका उत्तर-पूर्वी भारत को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है. इसलिए इसकी सुरक्षा भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी वजह से यहां तीन नए सैन्य स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. जो भारत की रणनीति में बड़े बदलाव का संकेत हैं.

Indigenous Wamana AUV: पुणे की स्टार्टअप कंपनी सागर डिफेंस इंजीनियरिंग ने बड़ी जानकारी दी है. स्वदेशी वामना ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (AUV) भारतीय नौसेना के सभी ट्रायल सफलतापूर्वक पास कर चुका है. कंपनी के फाउंडर कैप्टन निखिल पराशर ने बताया कि वामना का मूल्यांकन पूरा हो गया है. आने वाले महीनों में इसे नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा.

India Nuclear Missile Force: दुनिया में आज के समय में सभी देश अपनी सैन्य शक्तियों को मजबूत कर रहे हैं. भारत ने भी पिछले कुछ दशकों में अपनी सैन्य ताकत में काफी मजबूती लाई है. भारत की परमाणु क्षमता की चर्चा दुनिया में अक्सर होती है, लेकिन इसे गहराई के साथ काफी कम लोग ही जानते हैं. भारत ने सिर्फ अग्नि श्रृंखला ही नहीं बल्कि जमीन, समुद्र, हवा और क्रूज मिसाइल सिस्टम का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया है.









