
विपक्षी एकता पर शरद पवार का बड़ा बयान- '2024 तक महाविकास अघाड़ी रहेगा या नहीं, कहा नहीं जा सकता'
AajTak
शरद पवार ने अमरावती में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या 2024 में महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी मिलकर चुनाव लड़ेगी. इस पर उन्होंने कहा, आज हम महाविकास अघाड़ी का हिस्सा हैं, और हमारी साथ काम करने की इच्छा है. लेकिन केवल इच्छा ही राजनीति में हमेशा पर्याप्त नहीं होती.
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज हम महाविकास अघाड़ी के साथ हैं. लेकिन 2024 में होने वाले चुनाव में साथ रहेंगे या नहीं, इसके बारे में अभी से कुछ बोला नहीं जा सकता. शरद पवार का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब महाराष्ट्र में उनके भतीजे अजित पवार के बीजेपी के साथ आने की चर्चा जोरों पर है.
शरद पवार ने अमरावती में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या 2024 में महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी मिलकर चुनाव लड़ेगी. इस पर उन्होंने कहा, आज हम महाविकास अघाड़ी का हिस्सा हैं, और हमारी साथ काम करने की इच्छा है. लेकिन केवल इच्छा ही राजनीति में हमेशा पर्याप्त नहीं होती. सीटों का बंटवारा, कोई समस्या है या नहीं, इन सब पर अभी चर्चा नहीं हुई है. तो मैं आपको इस बारे में कैसे बता दूं.
क्यों संकट में शिंदे-फडणवीस सरकार? राउत के 15 दिन के 'डेथ वारंट' के पीछे की कहानी क्या है
'तोड़फोड़ की राजनीति से नुकसान पहुंचा'
शरद पवार ने अमरावती में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महाराष्ट्र में जो तोड़फोड़ की राजनीति शुरू हो रही है, उससे राज्य को बड़ा नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा, जिन्हें तोड़फोड़ की राजनीति करनी है, वे ऐसी राजनीति करें, लेकिन हमें जो करना है, वह हम करेंगे.
जेपीसी जांच प्रभावी नहीं- शरद पवार

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











