
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस निकालेगी 'दिल्ली न्याय यात्रा', लोगों के घर जाकर समस्याएं सुनेंगे कार्यकर्ता
AajTak
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में 4 चरणों में दिल्ली जोड़ो यात्रा निकालेगी, जो एक महीने तक चलेगी. इसकी शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट से 8 नवंबर होगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को तीन महीने का वक्त बचा है, आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्तर पर लोगों के बीच लॉबिंग भी शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ 10 सालों की एंटी इनकंबेंसी के साथ सत्ताधारी आम आदमी पार्टी जहां पदयात्रा के जरिए लोगों से जुड़ रही है, तो विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने 'दिल्ली न्याय यात्रा' का ऐलान किया है, जो 8 नवंबर को राजघाट से आधिकारिक तौर पर शुरू होकर दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों को कर करेगी. आम चुनाव 2024 से ठीक पहले कांग्रेस की तरफ से भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई थी, तो इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय किया था और इसका फायदा आम चुनाव में कांग्रेस को मिला और लोकसभा की 99 सीट जीत ली, इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 53 सीटें जीती थी.
सवाल यही है कि क्या दिल्ली कांग्रेस दिल्ली नया यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे, इसके जवाब में दिल्ली कांग्रेस के चीफ देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी को यात्रा के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
'दिल्ली न्याय यात्रा' का Logo पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद जे.पी. अग्रवाल ने लॉन्च किया और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सभाष चौपड़ा ने दिल्ली न्याय यात्रा के यात्रियों के लिए टी-शर्ट लॉन्च की है.
1 महीने में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटें होंगी कवर
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में 4 चरणों में दिल्ली जोड़ो यात्रा निकालेगी, जो एक महीने तक चलेगी. इसकी शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट से 8 नवंबर होगी. पहले चरण में 16 विधानसभाओं में चांदनी चौक से शुरुआत करके 13 नवम्बर चलेगी. दूसरे चरण में दिल्ली न्याय यात्रा 18 विधानसभाओं में 15 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चलेगी, करावल नगर से शुरू होकर जंगपुरा विधानसभा में खत्म होगी. तीसरे चरण में दिल्ली न्याय यात्रा 16 विधानसभाओं में 22 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलेगी और बदरपुर विधानसभा से शुरू होकर द्वारका में खत्म होगी. चौथे चरण में दिल्ली न्याय यात्रा में 20 विधानसभाओं में 29 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक हरी विधानसभा से शुरू होकर तिमारपुर विधानसभा में यात्रा का समापन होगा.
देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने लोगों को भ्रमित करके कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार द्वारा विकसित दिल्ली का सत्ता में आने के बाद सर्वनाश कर दिया. केजरीवाल ने लोगों को इतने सपने दिखाए कि लोगों ने 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटों के साथ प्रचंड बहुत दिया लेकिन 11 साल में न लोकपाल लागू किया, न ही किए गए वादे पूरे किए. सिर्फ भ्रष्टाचार, कुशासन, लोकतांत्रिक मर्यादाओं का हनन और पूर्ण बहुमत होने के बावजूद केजरीवाल ने जनता के लिए कुछ करने की बजाय जनता को हाशिए पर लोकर खड़ा कर दिया है.

कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. दो सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण श्रीनगर और घाटी के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने वाली है. यह बर्फबारी कई घंटों तक जारी रह सकती है, जिससे सड़कों और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है. यह खबर खासतौर पर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए राहतभरी है, क्योंकि घाटी की खेती और पानी की आवश्यकताएं बर्फबारी पर निर्भर करती हैं. देखें रिपोर्ट.

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.









