
'वन नेशन-वन इलेक्शन' बीजेपी का नया शिगूफा, लाना है तो 'वन नेशन-वन एजुकेशन' लाओ- अरविंद केजरीवाल
AajTak
अरविंद केजरीवाल ने कहा, कल से बीजेपी वालों ने नया शिगूफा छोड़ा है. वन नेशन वन इलेक्शन से हमको क्या मिलेगा. अगर वन इलेक्शन हो, 10 इलेक्शन हो या 12 इलेक्शन हो. क्या वन नेशन वन इलेक्शन से आम आदमी को कुछ मिलेगा? वन नेशन 100 इलेक्शन, 1 नेशन 1000 इलेक्शन लेकिन आम आदमी को क्या मिला?
हरियाणा के भिवानी में आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया. इस दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने वन नेशन वन इलेक्शन पर भी बयान दिया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' बीजेपी का नया शिगूफा है. साथ ही उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन एजुकेशन और वन नेशन, वन इलाज होना चाहिए.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, कल से बीजेपी वालों ने नया शिगूफा छोड़ा है. वन नेशन वन इलेक्शन से हमको क्या मिलेगा. अगर वन इलेक्शन हो, 10 इलेक्शन हो या 12 इलेक्शन हो. क्या वन नेशन वन इलेक्शन से आम आदमी को कुछ मिलेगा? वन नेशन 100 इलेक्शन, 1 नेशन 1000 इलेक्शन लेकिन आम आदमी को क्या मिला? केजरीवाल ने कहा कि वन नेशन, वन एजुकेशन होना चाहिए. सबको एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए. साथ ही वन नेशन-वन इलाज हो. इसके तहत सबको अच्छा इलाज मिलना चाहिए, गरीब हो या अमीर सबको अच्छा इलाज मिलना चाहिए. आप नेता ने कहा कि ये तो चोचले हैं वन नेशन बने इलेक्शन.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में लोग बदलाव चाहते हैं. आज सर्कल लेवल के पदाधिकारियों की शपथ है. 15 अक्टूबर तक हरियाणा के बूथ पर 10-10 लोगों की बूथ कमेटी बन जाएगी. हरियाणा में लगभग 20 हजार बूथ है और यानी 15 अक्टूबर तक आम आदमी पार्टी के 2 लाख पदाधिकारी बन जाएंगे. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी दिल से कम करने को तैयार है, टाइम देने को तैयार है, पैसा खर्च करने को तैयार है. जिस पार्टी के पास 2 लाख पदाधिकारी हो मुझे नहीं लगता दुनिया की कोई ताकत उसे पार्टी को हरा सकती है.
दिल्ली के सीएम ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भाजपा के पास आज इतना बड़ा संगठन है. भाजपा बड़ी पार्टी होगी और उनकी सत्ता भी है. लेकिन आज उनके पास दिल से कम करने वाले हजार कार्यकर्ता भी बचे होंगे. मुझे नहीं लगता कि भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस के पास इतनी बड़ी संख्या में निस्वार्थ भाव से कम करने वाले कार्यकर्ता होंगे. 'अन्ना जी से मेरा वाद-विवाद होता था'
केजरीवाल ने कहा कि अन्ना जी से मेरा काफी वाद-विवाद होता था. अन्ना जी कहते थे कि राजनीति कीचड़ है. मैं अन्ना जी से कहता था कि झाड़ू लेकर इस कीचड़ में उतरना पड़ेगा. बाहर बैठकर सफाई नहीं होगी. बाहर बैठकर तो भूख हड़ताल ही करते रहेंगे, अब अंदर घुसकर खुद सफाई करनी पड़ेगी. आगे बहुत कठिनाई आएगी लोग ताने भी देंगे. घर पड़ोस के लोग ताने देंगे कि कौन सी छोटी सी पार्टी में जुड़ गए. पहले अमित शाह चारों तरफ कहते थे कि कल ही ख़त्म कर देंगे. लेकिन हम पंजाब में भी आ गए और हरियाणा में भी आ जाएंगे. देश में आम आदमी पार्टी ही एक दिन भाजपा का सफाया करेगी. अगर मन के कोने में टिकट का लालच है तो गलत जगह आ गए हो. आज 6 महीने से मनीष सिसोदिया जेल के अंदर है. सत्येंद्र जैन 1 साल से जेल के अंदर था. बीजेपी 10 बार उन्हें संदेश भेज चुकी है कि अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ दो. आज अगर सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया बीजेपी में चले जाए तो कल बेल हो जाएगी. लेकिन वह दोनों शेर के बच्चे हैं, भगत सिंह के चेले हैं.
केजरीवाल ने दावा किया कि अगली बार हरियाणा में AAP सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अंडर करंट है, हरियाणा बदलाव चाहता है. चैलेंज करके जा रहा हूं कि अगली बार हरियाणा में भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गुटबाजी मत करना, गुटबाजी से संगठन खत्म हो जाता है. अर्जुन की तरह मछली की आंख पर निशाना रखना है, जब तक आम आदमी पार्टी की हरियाणा में सरकार नहीं बन जाती है ना चैन से सोना है ना चैन से खाना है.

बीएमसी चुनावो और महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में ठाकरे बंधुओं की हुई दुर्गति ने स्पष्ट कर दिया है कि बाला साहब की विरासत अब परिवार के हाथ से छिटक चुकी है. मुंबई का शिवसैनिक बाला साहब में छत्रपति शिवाजी को देखता था. बीएमसी चुनावों में उद्धव और राज दोनों में ही बाला साहब की दृष्टि और चतुराई दोनों ही नजर नहीं आई.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का वर्षों पुराना सपना पूरा हो गया है. उन्हें नोबल शांति पुरस्कार मिल गया है, लेकिन अफसोस उन्हें सेकेंड हैंड नोबेल मिला है. अब आप सोचेंगे कि ये सेकेंड हैंड नोबेल क्या होता है. आज की सबसे बड़ी खबर ये है कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरिना मचाडो ने अपना नोबेल शांति पुरस्कार, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रप को दे दिया है. गिफ्ट में मिले इस नोबेल को हासिल करने के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने मुस्कुराते हुए, उनके साथ एक फोटो भी खिंचवाई है.

7 राज्य, 26 ठिकाने और ED का एक्शन... इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, PMLA के तहत चल रही है जांच
ED ने PMLA के तहत गोवा समेत 7 राज्यों में मौजूद 26 ठिकानों पर छापेमारी की और इंटरस्टेट ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग सिंडिकेट का पर्दाफाश कर दिया. यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पढ़ें इस मामले की पूरी कहानी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि पंचायत से पार्लियमामेंट तक जनता का विश्वास बीजेपी के साथ है. इसी विश्वास की नई किस्त महाराष्ट्र से आई है. देश में लगातार तीन बार मोदी सरकार. देश के बीस राज्यों में NDA की सरकार. केरल तक में बीजेपी की जीत. तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में कमल खिलने के बाद आज महाराष्ट्र में भी नया इतिहास रचा गया है.









