
वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग? ऋतुराज या यशस्वी...किसका दावा मजबूत
AajTak
कप्तान शुभमन गिल गर्दन में स्ट्रेन के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भाग नहीं लेने जा रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ या यशस्वी जायसवाल को मिलेगा.
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. अब टेस्ट मैचों की समाप्ति के बाद दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन होना है. तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से हो रही है. जबकि टी20 सीरीज 9 दिसंबर से खेली जाएगी.
वनडे सीरीज में भारतीय टीम थोड़ी बदली-बदली दिखेगी. शुभमन गिल नेक इंजरी के चलते वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होने वाले हैं, ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधों पर है. शुभमन के बाहर होने के बाद वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के लिए एक नए ओपनिंग पार्टनर की तलाश है.
यह भी पढ़ें: तिलक-ऋतुराज को मौका, पंत-जडेजा का कमबैक... अफ्रीका के खिलाफ टीम सेलेक्शन की बड़ी बातें
भारतीय टीम के पास इसके लिए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में विकल्प मौजूद हैं. लेकिन दोनों में से किसी एक का चयन करना आसान नहीं होगा. केएल राहुल खुद भी ओपनिंग कर चुके हैं, लेकिन लंबे समय से वो वनडे में 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते आए हैं. राहुल के वनडे सीरीज में मिडिल ऑर्डर में ही खेलने की पूरी संभावना है.
यशस्वी और ऋतुराज का कैसा है रिकॉर्डयशस्वी जायसवाल ने अब तक सिर्फ एक ओडीआई मैच खेला है. वो मुकाबला फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में था, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए थे. वो कुछ सीरीज के दौरान बैकअप ओपनर के रूप में जरूर स्क्वॉड में रहे, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. दूसरी ओर, ऋतुराज गायकवाड़ 6 ओडीआई मैच खेल चुके हैं, जिसमें से 4 में उन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. ऋतुराज ने ओडीआई में 19.16 की औसत और एक अर्धशतक की मदद से 115 रन बनाए हैं, जिसमें 98 रन बतौर ओपनर आए हैं. ऋतुराज ना केवल यशस्वी से ज्यादा अनुभवी हैं, बल्कि उनके लिस्ट-ए आंकड़े भी बहुत मजबूत हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ ने 89 लिस्ट-ए मैचों में 57.39 की औसत से 4534 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और अर्धशतक शामिल रहे हैं. हाल में ही में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे सीरीज में ऋतुराज का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने इंडिया-ए के लिए ओपनिंग करते हुए 117, 68* और 25 रनों की इनिंग्स खेलीं. उधर यशस्वी जायसवाल के नाम पर 33 लिस्ट-ए मैचों में 52.62 के एवरेज से 1526 रन दर्ज हैं. यशस्वी ने इस दौरान 5 शतक और 7 शतक जड़े हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












