
रोहित शर्मा ने 13 साल पहले शुभमन गिल को लेकर की थी भविष्यवाणी, कप्तानी छिनी तो वायरल हुआ पोस्ट
AajTak
शुभमन गिल अब अपनी ODI कप्तानी यात्रा की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में करेंगे, जहां पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नजर आएंगे. लेकिन रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गई है.
पिछले रविवार टीम इंडिया में एक युग का अंत हुआ जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को एकदिवसीय प्रारूप (ODI) में कप्तान नियुक्त करने की घोषणा की. इसी के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर भी सवाल उठने लगे. हालांकि, बीसीसीआई का ये फैसला चौंकाने वाला था क्योंकि रोहित ने भारत की ODI टीम के कप्तान के रूप में कोई गलती नहीं की थी. लेकिन BCCI के अपने कारण थे. उनका तर्क साफ था कि वे 2027 विश्व कप के लिए गिल को तैयार करना चाहते थे.
लेकिन रोहित शर्मा के कप्तानी छिनने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. लेकिन तमाम पोस्टों और सवालों, अटकलों के बीच एक पोस्ट और चर्चा में आई जो 13 साल पहले रोहित शर्मा के अकाउंट से ही की गई थी.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का ODI कैप्टेंसी रिकॉर्ड बेहद दमदार, धोनी-कोहली तो इस मामले में काफी पीछे
13 साल पहले रोहित ने किया था पोस्ट...
‘हिटमैन’ का 13 साल पुराना एक पोस्ट फिर से वायरल हो गया. उस पोस्ट में रोहित ने लिखा था, 'End of an era (45) and the start of a new one (77)..." फैन्स ने तुरंत इस पोस्ट को रोहित के जर्सी नंबर (45) और उनके उत्तराधिकारी शुभमन गिल के जर्सी नंबर (77) से जोड़ दिया. इस संयोग ने सोशल मीडिया पर सभी को चकित कर दिया, और कई लोग सोचने लगे कि क्या रोहित ने 2012 में ही 2025 की कप्तानी बदलने की भविष्यवाणी कर दी थी.
हालांकि, इस पोस्ट के पीछे की सच्चाई यह है कि उस समय रोहित खुद अपनी जर्सी नंबर 45 से 77 पर बदल रहे थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












