
रोहित-कोहली का असली इम्तिहान बाकी... 2027 वर्ल्ड कप तक टिक पाएंगे या नहीं? पोंटिंग की बड़ी नसीहत
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का मौजूदा ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में प्रदर्शन यह तय करेगा कि क्या ये दोनों 2027 विश्व कप तक खेल सकते हैं...
भारत के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा सिर्फ बल्लेबाज नहीं है, वे लाखों फैन्स के लिए प्रेरणा हैं. उनके प्रदर्शन से पता चलता है कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि जुनून, मेहनत और हौसले का प्रतीक है.
मार्च के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में उतरे कोहली और रोहित ने पर्थ की उछाल भरी पिच और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष किया. उनके प्रयासों में जान थी, लेकिन परिणाम भारतीय टीम के लिए निराशाजनक रहा और 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि मौजूदा ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में इन दोनों की कोशिशें यह तय करेंगी कि क्या ये सितारे 2027 विश्व कप तक अपनी चमक बनाए रख पाएंगे.
एडिलेड में नई उम्मीद
तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे गुरुवार को एडिलेड में खेला जाएगा. पर्थ की तुलना में एडिलेड की परिस्थितियां बल्लेबाजों के लिए अधिक अनुकूल हैं. यह केवल एक मैच नहीं, बल्कि उन दोनों के लिए अपने जुनून और प्रतिबद्धता को साबित करने का अवसर है.
पोंटिंग ने पूर्व कोच रवि शास्त्री के साथ कहा कि कोहली और रोहित को केवल 2027 विश्व कप के बारे में नहीं सोचना चाहिए. छोटे-छोटे लक्ष्य तय करना और हर मैच को पूरी ताकत से खेलना ही उनकी लंबी यात्रा की कुंजी है.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












