
'रोहित की कप्तानी में बदला टीम इंडिया का माइंडसेट', राहुल द्रविड़ ने सुनाया हिटमैन का पुराना किस्सा
AajTak
पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारत की सफेद गेंद क्रिकेट में बदलाव लाने और आक्रामक सोच अपनाने का श्रेय पूरी तरह रोहित शर्मा को जाता है. रोहित की कप्तानी में भारत ने 2023 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और 2024 टी20 विश्व कप जीतकर 17 साल का इंतजार खत्म किया.
भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि भारत की सफेद गेंद क्रिकेट की सोच और खेल का तरीका बदलने का श्रेय रोहित शर्मा को जाता है. द्रविड़ और रोहित ने मिलकर भारतीय टीम में एक नए युग की शुरुआत की, जिसमें टीम ने ज्यादा आक्रामक और सकारात्मक क्रिकेट खेलना शुरू किया.
यह बदलाव सबसे पहले 2023 वनडे विश्व कप में दिखा, जब रोहित शर्मा ने फ्रंट से लीड करते हुए भारत को फाइनल तक पहुंचाया. इसके बाद, टी20 विश्व कप 2024 में रोहित ने टीम को खिताबी जीत दिलाई और भारत ने 17 साल का खिताबी सूखा खत्म किया.
क्या बोले राहुल द्रविड़
एक इंटरव्यू में बोलते हुए राहुल द्रविड़ ने बताया कि जब वे कोच बने, तब उन्होंने और रोहित ने मिलकर इस बात पर लंबी चर्चा की थी कि भारत की सफेद गेंद क्रिकेट को किस दिशा में ले जाना है. द्रविड़ ने कहा कि उन्हें खुशी है कि रोहित की कप्तानी में भारत ने उसी दिशा में कदम बढ़ाया.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ KKR में होगी रोहित शर्मा की एंट्री? इस क्रिप्टिक पोस्ट ने मचाया बवाल...जानिए सच्चाई
उन्होंने कहा, 'जब मैं कोच बना, तब मेरी और रोहित की बातचीत का मुख्य विषय यही था कि हमें क्रिकेट को ज्यादा आक्रामक तरीके से खेलना होगा. हमने शुरुआत से ही ऐसा करना शुरू किया, क्योंकि हमें पता था कि खेल की दिशा अब बदल रही है और इस सोच को लागू करने का श्रेय रोहित को जाता है.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












