
राहुल गांधी की DOJO यात्रा के नाम में टाइपिंग एरर तो नहीं? अंजना के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया ये जवाब
AajTak
राहुल गांधी ने गुरुवार को नेशनल स्पोर्ट्स डे पर एक थ्रोबैक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो में राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान जापानी मार्शल आर्ट जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि जल्द ही 'भारत डोजो यात्रा' आने वाली है.
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को नेशनल स्पोर्ट्स डे पर एक थ्रोबैक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो में राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान जापानी मार्शल आर्ट जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि जल्द ही 'भारत डोजो यात्रा' आने वाली है. डोजो का मतलब ट्रेनिंग हॉल या फिर मार्शल आर्ट्स स्कूल से होता है. राहुल गांधी ने युवाओं को फिटनेस पर ध्यान देने की अपील की. वीडियो में राहुल गांधी ने बच्चों को मार्शल आर्ट्स के दांव सिखाते नजर आए.इसके बाद वह अपने विरोधी को चारों खाने चित करने भी नजर आए.
इसको लेकर आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में अंजना कश्यप ने जब सवाल पूछा कि राहुल गांधी यात्रा की DOJO यात्रा के नाम में टाइपिंग एरर तो नहीं? इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि अगर हम भाजपाइयों से लड़ने की बात करते हैं तो नेगेटिव एनर्जी के साथ नहीं, पॉजिटिव एनर्जी के साथ लड़ने की बात करते हैं. आज की तारीफ में राहुल गांधी देश में स्टेट्समैन की तरीके से हैं. स्टेट्समैन और नेता की जिम्मेदारी केवल वोट लेने की नहीं होती है.
उन्होंने कहा कि स्टेट्समैन की जिम्मेदारी समाज को बनाना, मोहब्बत करना सिखाना भी होता है. अगर कोई नकारात्मक ताकत का इस्तेमाल बेवजह कर रहा है तो उसे सकारात्मक रूप में भी लाना होता है. कल के भारत को भी बनाना होता है, फिट इंडिया को भी करना होता है और इसके साथ-साथ देश में जिस तरीके का एक भाव चला हुआ है नकारात्मकता का, चाहे वो सांप्रदायिकता का हो, चाहे वो बेरोजगारी का हो, उस भाव से देश के बच्चों को निकालकर आने वाले समय में उनको तैयार करने का भी होता है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कभी चीन की बात करेंगे तो कभी पाकिस्तान की, कभी बांग्लादेश की, क्योंकि इनके पास सिवाय वोट लेने के, हिंदू-मुसलमान करने के कुछ नहीं है. हमारे पास प्लान है कि हम बच्चों खिलाएंगे भी, फिट भी करेंगे और उन्हें देश के लिए तैयार भी करेंगे.
यहां देखें आजतक का खास शो 'हल्ला बोल'-

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










