
राजनीति में कुछ भी संभव! कांग्रेस नेता ने 'दलित साधु' के मुंह से निकला निवाला खाया, Video
AajTak
सोशल मीडिया पर कर्नाटक से कांग्रेस विधायक जमीर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जमीर ने दूसरे का निकाला निवाला खुद खा लिया. ऐसा कर कांग्रेस नेता जातिगत भेदभाव खत्म करने की बात कर रहे थे.
राजनीति चमकाने के लिए नेता क्या नहीं करते, ये सभी को पता है. चुनाव आने वाले हों, तो ये सिलसिला और ज्यादा देखने को मिल जाता है. अब ऐसा ही कुछ कर्नाटक में देखने को मिला है. कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में जमीर ने दूसरे के मुंह से निकला निवाला खुद खा लिया.
बेंगलुरु के चामराजपेट से विधायक जमीर अहमद रविवार 22 मई को एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने जातिगत भेदभाव खत्म करने के लिए एक जोरदार भाषण भी दिया. अब यहां तक तो सब सामान्य ही रहा, लेकिन फिर स्टेज पर मौजूद दलित साधु स्वामी नारायण को कांग्रेस विधायक ने अपने हाथ से कुछ खिलाया. जब स्वामी नारायण भी उन्हें खिलाने के लिए आगे बढ़े, तभी कांग्रेस विधायक ने उनका हाथ रोक दिया और उनसे उनके मुंह का निवाला ही मांग लिया.
#WATCH Bengaluru, Karnataka: In an attempt to set an example seemingly against caste discrimination, Congress Chamarajapete MLA BZ Zameer A Khan feeds Dalit community's Swami Narayana & then eats the same chewed food by making Narayana take it out from his mouth to feed him(22.5) pic.twitter.com/7XG0ZuyCRS
वीडियो में दिख रहा है कि विधायक जमीर खान के कहने पर स्वामी नारायण ने अपने मुंह का निवाला निकालकर कांग्रेस विधायक को खिला दिया. इसके बाद जमीर खान ने जोर-जोर से टेबल पर हाथ मारा और वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो चुका है. हर कोई कांग्रेस नेता की नीयत की तो तारीफ कर रहे हैं, लेकिन जो अंदाज उन्होंने चुना, उसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं.
वैसे कांग्रेस विधायक जमीर खान पहले भी कई मौकों पर सुर्खियों में रह चुके हैं. उनका सिर्फ अंदाज ही निराला नहीं है, उनके बयान भी कई मौकों पर बड़ा विवाद खड़ा कर जाते हैं. हाल ही में उन्होंने हिजाब को लेकर भी एक बयान दिया था जिस पर काफी बवाल हुआ. उन्होंने कहा था कि हिजाब का अर्थ इस्लाम में पर्दा होता है. जब लड़की बड़ी होती है तो उसे हिजाब में रखा जाता है. उसकी खूबसूरती को छिपाने के लिए हिजाब का इस्तेमाल होता है. आज देश में जो रेप हो रहे हैं वो इसलिए है क्योंकि औरतें पर्दे में नहीं रहती हैं. ये अलग बात रही बाद में कांग्रेस विधायक ने अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा था कि रेप के लिए महिला के कपड़े नहीं पुरुषों की सोच जिम्मेदार रहती है.

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के मंदिर परिसरों में इस साल से मोबाइल फोन और कैमरों पर पूरी तरह से बैन रहेगा. दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद CAQM ने GRAP-4 लागू कर दिया है. ट्रकों की दिल्ली में एंट्री बंद कर दी गई है और स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ग्रीनलैंड की राजधानी नूक में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे. प्रधानमंत्री की अगुवाई में US कॉन्सुलेट तक मार्च निकाला गया.

माघ मेले का तीसरा और सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या आज मनाया जा रहा है. इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के संगम स्थल पर एकत्र हुए हैं. ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे से स्नान आरंभ हो गया है जो दिन भर चलता रहेगा. स्थानीय प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि इस वर्ष तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु मौनी अमावस्या के स्नान के लिए संगम क्षेत्र में पहुंचेगे.

जोशीमठ क्षेत्र में जंगलों में लग रही आग का सिलसिला अब भी जारी है. फूलों की घाटी, थेंग गांव, तपोवन रेंज और नीति घाटी के जंगलों में तगड़ी आग भड़क चुकी है. खासकर जोशीमठ के सामने चाई गांव के जंगलों में भीषण आग लगातार फैल रही है. कई दिन से बारिश और बर्फबारी न होने की वजह से पहाड़ सूखे हुए हैं जिसका असर जंगलों पर पड़ रहा है.

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने साइबर ठगी के केस में कार्रवाई की है. मुंबई के रहने वाले 72 साल के बुजुर्ग से 58.13 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पहली किस्त के रूप में 2 करोड़ रुपये की राशि वापस कराई गई है. पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों की संपत्तियां फ्रीज की हैं, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है.

बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में हिमालयी कुत्तों की खास बाजार लोगों का ध्यान खींच रही है. पहाड़ी इलाकों से आए व्यापारी हिमालयन शीपडॉग बेच रहे हैं, जिनकी कीमत 5,000 से 25,000 रुपये तक है. ये कुत्ते अपनी वफादारी और साहस के लिए जाने जाते हैं और जंगली जानवरों से भी मुकाबला करते हैं. पहले ग्रामीण इलाकों तक सीमित यह नस्ल अब शहरों में भी तेजी से लोकप्रिय हो रही है.








