
रवींद्र जडेजा की इस गेंदबाज से जमकर कहासुनी... कप्तान बेन स्टोक्स और अंपायर्स ने किया बीच-बचाव, VIDEO
AajTak
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन रवींद्र जडेजा और ब्रायडन कार्स की मैदान पर भिड़ंत हो गई. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स दोनों के बीच में आ गए और मामला शांत करने की कोशिश की, साथ ही अंपायर्स ने भी दखल दिया.
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच काफी हंगामेदार रहा है. इस मुकाबले के पांचवें दिन (14 जुलाई) भी भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ियों के बीच मैदान पर तल्खी देखने को मिली है. पांचवे दिन के पहले सेशन में रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स के बीच कहासुनी हुई.
ये घटना भारत की दूसरी पारी में 35वें ओवर की आखिरी गेंद और उसके बाद हुई. जब जडेजा उस गेंद को खेलने के बाद पहले रन के लिए दौड़ रहे थे, तभी उनकी ब्रायडन कार्स से टक्कर हो गई. ब्रायडन कार्स भी गेंद की ओर भाग रहे थे. साथ ही जडेजा और कार्स दोनों की नजरें गेंद पर थीं, इसी वजह से वे एक-दूसरे को देख नहीं पाए और बीच मैदान में टकरा गए.
इस टक्कर के बाद ब्रायडन कार्स को गुस्सा आ गया और ओवर की समाप्ति के बाद वो रवींद्र जडेजा को कुछ कहते दिखे. रवींद्र जडेजा ने इशारा किया कि वह बस गेंद की तरफ देख रहे थे. इसके बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स दोनों के बीच में आ गए और मामला शांत करने की कोशिश की. अंपायर्स ने भी दखल दिया और कार्स के साथ-साथ स्टोक्स से भी बातचीत की.
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट में हाईवोल्टेज ड्रामा... इंग्लिश बल्लेबाज से भिड़ गए भारतीय कप्तान शुभमन गिल, किया ऐसा इशारा
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन (12 जुलाई) के आखिरी सेशन में भारतीय कप्तान शुभमन गिल की इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्राउली से भिड़ंत हो गई थी. क्राउली तब समय बर्बाद कर रहे थे, ताकि तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड को सिर्फ एक ओवर का सामना करने पड़े. उस दिन मैदान पर माहौल काफी गर्म हो गया था. फिर चौथे दिन (13 जुलाई) के खेल में मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट करने के बाद एग्रेसिव सेलिब्रेशन किया था. इसके बाद मोहम्मद सिराज पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया था.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












