
'ये सारा तेरे दादा-परदादा ने किया है भैया', Rahul Gandhi पर क्यों भड़क गए Amit Shah
AajTak
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. पूर्व में लगाए गए उनके आरोप 'जितने आईएएस अधिकारी हैं या बड़े अधिकारी हैं, उनमें अपर कास्ट की संख्या अधिक है. दलितों, पिछड़ों को उतना मौका नहीं मिलता' इस पर अमित शाह ने कहा 'ये सारा गणित तेरे दादा-परदादाओं का है. हमने नहीं किया है'
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave) में शिरकत की. इसमें उन्होंने सरकार की विभिन्न नीतियों और योजनाओं पर बात की. साथ ही विपक्ष के हमलों और आरोपों का भी जवाब दिया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला.
सवाल था- राहुल गांधी का आरोप है कि बीजेपी जाति आधारित गणना नहीं करा रही है. साथ ही जितने आईएएस अधिकारी हैं या बड़े अधिकारी हैं, उनमें अपर कास्ट की संख्या अधिक है. दलितों, पिछड़ों को उतना मौका नहीं मिलता है.
यह भी पढ़ें: India Today Conclave 2024: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का हुआ आगाज, PM मोदी समेत कई हस्तियां करेंगी शिरकत, देखें पूरा शेड्यूल
इस पर अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को कुछ लोग चिट्ठी लिखकर पकड़ा देते हैं और वो बोलते रहते हैं. देश का प्रधानमंत्री ओबीसी है, वो इनको दिखाई नहीं देता. देश की कैबिनेट में 27 मंत्री ओबीसी हैं, वो भी दिखाई नहीं देता और वो ज्वाइंट सेक्रेटरी गिनने में लगे हुए हैं.
'ये सारा गणित तेरे दादा-परदादाओं का है'
अमित शाह ने कहा, ज्वाइंट सेक्रेटरी की आयु सीमा करीब 52 साल होती है. राहुल भैया 52 साल पहले हम भर्ती नहीं करते थे. आप (कांग्रेस) भर्ती करते थे. उनको (राहुल गांधी) मालूम ही नहीं कि वो क्या बोल रहे हैं. ये सारा गणित तेरे दादा-परदादाओं का है. हमने नहीं किया है'.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.

माधव राव ने कुछ स्वयंसेवकों को मुस्लिम पहचान देकर विभाजित पंजाब के शहरों में मुस्लिम लीग के प्रभाव वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया. ये लोग बताते थे कि कैसे पूरी तैयारी के साथ मुस्लिम लीग के लोग हिंदू बाहुल्य इलाकों की रिपोर्ट तैयार करते हैं, और फिर हमला करते थे. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उसी घटना का वर्णन.

पिछले दो दिनों से इंडिगो की उड़ानों में भारी रद्द होंगे देखे गए हैं. इस वजह से DGCA ने 4 दिसंबर को इंडिगो के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. 3 और 4 दिसंबर को लगभग 250 से 300 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जिससे यात्री प्रभावित हुए हैं. DGCA का मकसद इंडिगो के कामकाज में सुधार लाना और यात्रियों की असुविधा को कम करना है.









