
मोहम्मद सिराज को इस खास 'निक नेम' से बुलाती है इंग्लैंड की टीम, ब्रॉड ने किया खुलासा
AajTak
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक दिलचस्प खुलासा किया है कि इंग्लैंड की टीम खासकर बेन डकेट, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ‘Mr. Angry’ कहकर बुलाती है. यह नाम सिराज के आक्रामक मैदान पर रवैये से जुड़ा है, खासकर जब उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में डकेट को आउट कर आक्रोशित अंदाज़ में विदाई दी थी.
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक दिलचस्प खुलासा किया है कि इंग्लैंड की टीम खासकर बेन डकेट, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ‘Mr. Angry’ कहकर बुलाती है. यह नाम सिराज के आक्रामक मैदान पर रवैये से जुड़ा है, खासकर जब उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में डकेट को आउट कर आक्रोशित अंदाज़ में विदाई दी थी. इस हरकत के लिए उन्हें आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के चलते मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी भरना पड़ा था.
ब्रॉड ने JioHotstar पर बताया, 'बेन डकेट सिराज को मुस्कुराते हुए कहते हैं कि ‘हैलो Mr. Angry, गुड मॉर्निंग Mr. Angry, कैसे हो?’ और फिर देखते हैं कि सिराज कैसे रिएक्ट करते हैं. ये मज़ाकिया अंदाज़ में होता है, लेकिन सिराज का तेवर हमेशा जोशीला रहता है.'
यह भी पढ़ें: 'बुरी तरह टूट गया था...', सिराज ने बताया लॉर्ड्स की हार के बाद कैसा था टीम का माहौल
सिराज की ओवल टेस्ट में धाक
ओवल टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने 4 अहम विकेट चटकाए. उन्होंने ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल को आउट कर इंग्लैंड की पारी को झटका दिया. यह सब उस समय हुआ जब इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी ने 92 रन जोड़ लिए थे.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, 'मुझे सिराज को इस सीरीज़ में देखना बहुत पसंद आया है. वह हर जगह मौजूद रहता है . चाहे विवाद हो या विकेट. टेलीविज़न स्क्रीन पर हमेशा वो तालियां बजाते और मुस्कराते नज़र आता है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












