
'मैंने पति को धोखा नहीं दिया, पर बेटी का DNA पिता से मैच नहीं कर रहा'
AajTak
महिला ने चुपके से अपनी बेटी का DNA टेस्ट करवा दिया. महिला ने दावा किया है कि उनके बाकी बच्चों से बेटी अलग दिख रही थी. अब जब टेस्ट के नतीजे आए तो महिला शॉक्ड रह गईं. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की बेटी का पिता उनके पति नहीं हैं. महिला का दावा है कि वह पति के प्रति लॉयल हैं.
एक मां ने अपनी बेटी का DNA टेस्ट करवाया और नतीजे जानकर चौंक गईं. दरअसल, महिला ने बेटी का DNA टेस्ट इसलिए करवाया था क्योंकि महिला ने नोटिस किया था कि उनके बाकी बच्चों से बेटी अलग है. महिला ने दावा किया है कि उन्होंने शादी के बाद किसी दूसरे शख्स के साथ संबंध नहीं बनाए हैं, ऐसे में वह बेटी के अलग DNA होने से परेशान है.
मामला घाना का है. महिला ने अपनी पहचान उजागर नहीं की है. उन्होंने बेटी का सीक्रेट DNA टेस्ट करवाया था. टेस्ट के रिपोर्ट के मुताबिक, वह बच्चा उनका ही है, लेकिन उनका पति उस बच्चे के पिता नहीं हैं.
महिला ने दावा किया है कि पति से मिलने के बाद उनका किसी भी दूसरे पुरुष के साथ अफेयर नहीं रहा है. ऐसे में बेटी की DNA रिपोर्ट देखने के बाद वह हैरान रह गईं. महिला की बात सुनकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ऐसे कंडीशन्स बताए जिसमें पति के साथ लोयल रहने के बावजूद बच्चे का DNA अलग हो सकता है.
एक यूजर ने लिखा- मुझे महिला की इस बात पर विश्वास है कि वह पति के अलावा किसी और के साथ संबंध नहीं बनाए हैं. कुछ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बच्चे में माता-पिता में से सिर्फ एक का ही DNA होने की संभावना होती है. और यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध है.
दूसरे यूजर ने लिखा- महिला को मैटरनिटी DNA टेस्ट भी करवा लेना चाहिए. Legit.NG की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने ये बातें घाना के फेमस फेसबुक इंफ्लूएंसर डेविड बोंड्ज-एमबीर को बताई थी. जिसे डेविड ने फेसबुक पर शेयर भी किया था. उनका पोस्ट वायरल हो गया है.

Shani Ki Dhaiya 2026: शनि की ढैय्या झेल रही इन 2 राशियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने वाला है बैंक-बैलेंस
Shani Ki Dhaiya 2026: साल 2026 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी. लेकिन मकर राशि में बने पांच शक्तिशाली राजयोग इसके नकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर रहे हैं. ढैय्या का प्रभाव बेअसर होते ही इन दोनों राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.










