
'मेरे 1000 लड़कियों से रिलेशन थे, मगर इस बात का है रिग्रेट...' चर्चा में इस लड़के की कहानी
AajTak
एक शख्स ने 10 साल से अधिक समय तक हर सप्ताह अलग- अलग महिलाओं के साथ समय बिताया. उसके करीब 1000 लड़कियों से संबंध रहे. अब उसे इस बात का पछतावा होता है. क्योंकि ऐसा करके लोग एक सामान्य जिंदगी को खो देते हैं.
लंदन का एक शख्स इन दिनों चर्चा में है. उसने खुलासा किया है कि उसके रिलेशन 1000 लड़कियों के साथ थे. अब उसे कुछ बातों को लेकर पछतावा होता है और उसने दूसरे लोगों को ऐसा नहीं बनने की सलाह दी है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण लंदन के क्रॉयडन निवासी 31 साल के बेनी जेम्स का कहना है कि उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक हर सप्ताह एक अलग महिला के साथ संबंध बनाए. अब उन्हें इस बात का पछतावा होता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. बेनी का कहना है कि क्योंकि ऐसा करने से सिर्फ नीचे जाने के अलावा आपको कुछ नहीं मिलता है. बाद में एक सामान्य जिंदगी जीना मुश्किल हो जाता है. इससे सिर्फ अकेलापन और अवसाद ही मिलता है.
1000 महिलाओं से रहे हैं बेनी के संबंध बेनी ने 1,000 से अधिक महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया है. इसलिए उन्होंने बोनी ब्लू को कड़ी चेतावनी भी दी है कि वह बड़ी गलती करने जा रही हैं. बोनी ब्लू एक मॉडल हैं और उन्होंने 1000 लोगों के साथ संबंध बनाने का रिकॉर्ड कायम करने की बात कही है.
ऐसा करके क्यों अब हो रहा पछतावा बेनी जेम्स का मानना है कि लोकप्रियता और पैसा कमाने का रोमांच उस अंधेरेपन की भरपाई नहीं कर सकता जो आगे हमारा इंतजार कर रहा है. बेनी एक कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्होंने एक दशक तक हर हफ्ते अनगिनत अजनबियों के साथ रंगरेलियां मनाईं —ट्विटर और इंस्टाग्राम के डीएम के जरिए वो महिलाओं से जुड़ते रहे और हफ्ते में चार बार क्लबों में जाकर अलग-अलग लड़कियों से मिलते थे.
क्या अकेलेपन है इस जीवनशैली की वजह बेनी ने कहा कि उस समय उन्होंने इसे बस जीवन जीना और थोड़ी मौज-मस्ती कहकर टाल दिया था. हालांकि, पीछे मुड़कर देखने पर बेनी स्वीकार करते हैं कि उसकी स्वच्छंद प्रवृत्ति अकेलेपन की असहजता से उपजी थी. वह गुप्त रूप से चिंता और अवसाद से जूझ रहे थे. कई बार तो वह अपने घर से बाहर भी नहीं निकल पाते थे. अपने घटते आत्मसम्मान को बनाए रखने के लिए नशीली दवाओं और शराब का सहारा लेते थे.
बेनी, अब एक पार्टनर के साथ घर बसा चुके हैं और उन्होंने शराब पीने की आदत भी छोड़ दी है. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर समय अकेले रहने के बाद एक नया जीवन शुरू करने का निर्णय लिया.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









