
मां का दावा- तेजी से बड़ा हो रहा बेटी का सिर, न बोल सकती है, न चल सकती है, न देख सकती है
AajTak
ये कोई बच्ची नहीं बल्कि 29 साल की लड़की है. जिसे एक नवजात बच्चे की तरह अपनी जिंदगी काटनी पड़ रही है. वो न तो बोल सकती है, न चल सकती है और न ही देख सकती है.
इस महिला का कहना है कि इसकी बेटी का सिर तेजी से बड़ा हो रहा है और इसकी वजह से लोग उसे अलग अलग नाम से पुकारते हैं. इसके पीछे का कारण एक दुर्लभ मेडिकल कंडीशन है. उनका मानना है कि उनकी बेटी फिर भी खूबसूरत है. बच्ची का नाम ग्रेजिले रखा गया है. अदलगिसा सोरेस अल्वेस जब प्रेग्नेंट हुईं, तभी उन्हें पता चल गया था कि कुछ ठीक नहीं है. उन्हें पेट में काफी दर्द होता था.
जांच करने पर डॉक्टरों ने बताया कि उनकी बेटी को हाइड्रोसिफलस है. इस बीमारी से पीड़ित बच्चे के सिर में तेजी से द्रव की मात्रा बढ़ती है. जिससे उसका सिर का आकार भी बड़ा होता जाता है. अब अदलगिसा सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बेटी को लेकर हो रही दिक्कतों के बारे में बताती हैं. उनका कहना है कि लोग जब उनकी बेटी को 'बड़े सिर वाली' बोलते हैं, तो उन्हें दुख होता है. लेकिन इस बात की खुशी है कि सभी दोस्त और परिवार उसे इसी रूप में प्यार करते हैं. मामला ब्राजील का है.
29 साल हो गई है उम्र
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेजिले अब 29 साल की हो गई है. वो न तो चल सकती है, न बोल सकती है और न देख सकती है. अदलगिसा ने बताया कि जब वह आठ महीने की गर्भवती थीं, तब पलंग से भी नहीं उठ पा रही थीं. उनका अल्ट्रासाउंड हुआ और कुछ घंटों बाद ही ग्रेजिले की बीमारी का पता चला. उसकी कई सर्जरी की गई हैं. लेकिन फिर भी सिर बड़ा हो रहा है. उसने हाल में ही अपनी आंखों की रोशनी भी खोई है. उनका कहना है, 'हर दिन मैं उसकी देखभाल करती हूं, नहलाती हूं और पूरे प्यार से खाना खिलाती हूं.' आर्थिक रूप से कमजोर है परिवार
आर्थिक रूप से ये परिवार सरकारी मदद पर निर्भर है. अपनी रोजमर्रा की जिंदगी दुनिया को दिखाने और जागरुकता फैलाने के लिए अदलगिसा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं. यहां इनके 9 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. कमेंट सेक्शन जहां कुछ लोग उलटी सीधी बातें कहते हैं, तो वहीं कई लोग इन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं. अदलगिसा के दो बच्चे और हैं, जिनमें से एक की उम्र 28 साल और दूसरे की 26 साल है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











