महाराष्ट्र में Corona की दहशत, 11000 से ज्यादा नए केस, 50 Omicron संक्रमित
AajTak
मुंबई में रविवार को निकले कोविड के 8063 नए मामलों ने दहशत फैला दी है. हालांकि, 24 घंटे के भीतर कोई मौत नहीं दर्ज नहीं की गई.
महाराष्ट्र में रविवार को निकले कोविड के 11,877 नए मामलों ने दहशत फैला दी है. राज्य में 24 घंटे के भीतर 9 मौत दर्ज की गई हैं.
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कैथल के एक मतदान केंद्र पर हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला. मतदान के बाद पोलिंग बूथ के बाहर मीडिया के बातचीत में बड़ा दिया. चुनाव न लड़ने को लेकर सवाल हुआ तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव नहीं लड़ा तो ये मतलब नहीं कि सरकार चलाने की आकांक्षा नहीं. देखें उन्होंने क्या कुछ कहा.
राज्य मंत्रिमंडल ने यह फैसला एक विशेष मामले के रूप में लिया, जबकि राज्य के राजस्व और वित्त विभागों ने यह सुझाव दिया था कि इस प्रकार की जमीन के आवंटन के लिए 2019 की नीति का पालन किया जाना चाहिए. उस नीति के अनुसार, इस तरह के प्लॉट्स को आवंटित करने से पहले सार्वजनिक रूप से विज्ञापन दिया जाना चाहिए ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज की मूर्ति केवल मूर्ति नहीं है बल्कि एक विचारधारा है. कोई मूर्ति तब बनाई जाती है, जब हम किसी व्यक्ति की विचारधारा और उनके कर्मों का दिल से समर्थन करते हैं. मगर बीजेपी शिवाजी के विचारों को नहीं मानती.
दिल्ली में 56 करोड़ रुपये के ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद अब पुलिस ने दुबई में बैठे इसके सरगना वीरेंद्र बसोया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है. बता दें कि पुलिस ने महिपालपुर में छापा मारकर 22 कार्टन में रखे प्रतिबंधित ड्रग्स को बरामद किया था. इसमें 547 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम से अधिक हाइड्रोपोनिक मारिजुआना पाया गया था.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. कोई घोड़े पर सवार होकर तो कोई पैदल चलते हुए वोट डालने पहुंचा, जिससे चुनावी प्रक्रिया में एक खास रंग नजर आया. राज्य भर में 90 सीटों पर मतदान हो रहा है और हरियाणा के लोग बड़े जोश और जिंदादिली के साथ लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
पूजा के दौरान पीएम मोदी ने मंदिर प्रांगण में मौजूद नगाड़ा भी बजाया. यह मंदिर बंजारा समुदाय के लोगों के लिए खास है और उनकी माता पोहरादेवी वाली जगदंबा माता में बहुत आस्था है. देवी की विशेष पूजा और आरती में नगाड़ा बजाना एक आवश्यक रीति है और जब लोगों की मनोकामना मंदिर में पूरी होती है तो भी वह नगाड़ा बजाकर बधाई भरते हैं.