
महाकाल के श्रद्धालुओं से लूट मामले में 3 आरोपी अरेस्ट, भागने की फिराक में हुए चोटिल
AajTak
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित धरम बडला से तीन लोगों आरिफ, तौफीक और एहसान को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस को देखकर तीनों आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते पुलिस उनको पकड़ लिया.
मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तीनों आरोपी इंदौर के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़कर उज्जैन लाएगी और उनके पूछताछ करेगी.
दरअसल, उज्जैन शहर में 2 दिन पहले महाकाल थाना क्षेत्र के एक होटल में श्रद्धालुओं से लूट का मामला सामने आया था. होटल कलश में बदमाशों ने श्रद्धालुओं से सोने-चांदी के जेवर और नगदी लूट गए थे. वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.
पुलिस के पास घटना के फुटेज और घटना में उपयोग की गई गाड़ी का फोटो मौजूद थे जिसे सर्कुलेट किया गया था. आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर उज्जैन के बड़नगर रोड पर स्थित धरम बडला से तीन लोगों आरिफ, तौफीक और एहसान को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस को देखकर तीनों आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते पुलिस उनको पकड़ लिया.
पुलिस और आरोपियों के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपियों को कुछ चोटें भी लगी हैं. फिलहाल जिला चिकित्सालय में आरोपियों का इलाज कराया जा रहा है. अस्पताल से छुट्टी मिलते ही आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी और कोर्ट में पेश किया जाएगा.
रिमांड पर लेकर लूट में शामिल होने वाले आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ करेगी. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. तीनों आरोपी इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. देखें Video:-

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.










