
भारत पर बाइडेन लगाएंगे प्रतिबंध? अमेरिका में विदेश मंत्री जयशंकर ने कही दो टूक
AajTak
रूस से भारत ने एस-400 मिसाइल सिस्टम की खरीद की है जिस पर अमेरिकी प्रतिबंधों की तलवार लटक रही है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अमेरिका का कानून है, वो चाहे जो करे लेकिन भारत किसी तरह के प्रतिबंध की परवाह नहीं करता है, उसे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की परवाह है.
रूस पर भारत के रुख को लेकर कई मुद्दों पर बढ़ते अमेरिकी दबाव के बीच भी भारत पीछे हटता नजर नहीं आ रहा है. रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम की खरीद को लेकर भारत पर लगातार अमेरिकी प्रतिबंधों का खतरा मंडरा रहा है. लेकिन भारत ने स्पष्ट किया है कि वो किसी तरह के प्रतिबंध की परवाह किए बिना अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
एस जयशंकर ने बुधवार को स्पष्ट रूप से कहा कि अगर रूस से मिसाइल सिस्टम की खरीद को लेकर अमेरिका भारत पर CAATSA कानून के तहत प्रतिबंध लगाना चाहता है तो लगा सकता है, भारत को अपनी सुरक्षा की परवाह है. CAATSA अमेरिका का एक कानून है जिसके तहत वो रूस से अहम रक्षा सौदे करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाता है. भारत ने जब रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम का सौदा किया तब अमेरिका की तरफ से ये संकेत दिए गए थे कि अमेरिका भारत पर इस कानून का इस्तेमाल कर सकता है लेकिन अमेरिका ने उस वक्त कोई प्रतिबंध नहीं लगाया.
यूक्रेन पर रूसी हमला और भारत का अमेरिकी पाले में न जाना- इन बातों को लेकर ऐसा कहा जाने लगा है कि अब अमेरिका भारत पर CAATSA के तहत प्रतिबंध लगा सकता है. इसी चर्चा को लेकर विदेश मंत्री ने कहा, 'ये उनका कानून है और उन्हें जो करना है, वो करेंगे ही. जयशंकर ने इस बयान से स्पष्ट कर दिया कि भारत अमेरिकी प्रतिबंधों की परवाह किए बिना अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाएगा.
रूस से तेल खरीद पर भी बोले जयशंकर
एस जयशंकर फिलहाल भारत-अमेरिका टू-प्लस-टू वार्ता को लेकर अमेरिका में मौजूद हैं. अमेरिका में कई मुद्दों पर दिए गए उनके बयान काफी चर्चा में हैं. रूस से भारत की तेल खरीद पर अमेरिकी दबाव का भी उन्होंने करारा जवाब दिया है. दरअसल, भारत रूस पर अमेरिका और उसके सहयोगियों के प्रतिबंधों के बावजूद भी उससे तेल खरीद रहा है जिसे लेकर अमेरिका लगातार भारत पर तेल न खरीदने का दबाव बना रहा है.
इसे लेकर एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री ऑस्टिन लॉयड के साथ सोमवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत की तरफ उंगली उठाने से पहले यूरोप की तरफ ध्यान दिया जाए.

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.










