
भारतीय यात्री ने एम्स्टर्डम एयरपोर्ट पर देखी अनोखी ‘Human Watch’, 10 लाख लोगों ने देखा वीडियो
AajTak
नीदरलैंड के मुख्य अंतरराष्ट्रीय केंद्र, एम्स्टर्डम हवाई अड्डे शिफोल पर एक भारतीय यात्री अनोखी 'मानव घड़ी' को देखकर आश्चर्यचकित रह गया, और उसने एक वीडियो साझा कर बताया कि उसने जो देखा वह काफी हैरान करने वाला है.
एम्स्टर्डम एयरपोर्ट शिफोल पर एक भारतीय यात्री ने कुछ ऐसा देखा कि वो दंग रह गया. उसने वीडियो शेयर किया, जिसमें एक बड़ी "मानव घड़ी" दिख रही थी. इस घड़ी में मशीन नहीं है, बल्कि ऐसा लगता है कि एक आदमी हर मिनट सुइयां बनाता और मिटाता है. वीडियो शेयर करने वाले एसके अली ने कहा कि घड़ी इतनी असली लगती है जैसे सच में कोई अंदर बैठा हो और समय बदल रहा हो. दरअसल, यह डच कलाकार मार्टेन बास की बनाई आर्ट है, जिसका नाम है "रियल टाइम". इसमें 12 घंटे का वीडियो लूप चलता है, जिसमें अभिनेता टियागो सा दा कोस्टा घड़ी की सुइयां मिटाकर फिर से बनाते नजर आते हैं. यह अनोखी कला देखकर यात्री हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर भी इस पर खूब चर्चा हो रही है. लोग इसे बहुत क्रिएटिव बता रहे हैं, जबकि कुछ मजाक भी कर रहे हैं.
10 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो एसके अली द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस क्लिप को अब तक दस लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को 33.3 हजार लोगों ने लाइक किया है. वीडियो में, अली कहते हैं, "मैं इस समय एम्स्टर्डम हवाई अड्डे पर खड़ा हूं और देखो मैंने अभी क्या देखा. यह एक विशाल घड़ी है, जो एनिमेटेड लग रही है, जहां एक आदमी समय दिखाने के लिए घड़ी की सुइयों को बनाता और मिटाता है. देखो, यह कितना अद्भुत है." फिर उन्होंने उस आदमी को घड़ी पर 6:10 बनाते हुए और कुछ ही देर बाद उसे 6:11 में बदलते हुए दिखाया.
वीडियो में दिखाया गया 12 घंटे का लूप अपने वीडियो के कैप्शन में अली ने लिखा कि एम्स्टर्डम एयरपोर्ट शिफोल पर लगी एक बड़ी पारदर्शी घड़ी यात्रियों को अपने अनोखे डिजाइन से चौंका देती है. इस घड़ी में मशीन की सुइयां नहीं हैं, बल्कि ऐसा लगता है जैसे अंदर बैठा कोई आदमी हर मिनट सुइयां बनाता और मिटाता है, जिससे घड़ी बिल्कुल असली लगती है. इस "मानव घड़ी" को डच कलाकार मार्टेन बास ने बनाया है और इसका नाम है "रियल टाइम". इसमें अभिनेता टियागो सा दा कोस्टा का 12 घंटे का वीडियो लूप चलता है, जिसमें वह घड़ी की सुइयां मिटाकर दोबारा बनाते दिखाई देते हैं। इससे ऐसा आभास होता है कि सच में कोई व्यक्ति अंदर फंसा हुआ है और मिनट-मिनट पर समय बना रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे देखकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. कुछ ने इसे बेहद क्रिएटिव बताया, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज़ में कमेंट भी किए.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









