
'बेबी डिविलियर्स को IPL में अंडर द टेबल पैसा दिया', रविचंद्रन अश्विन ने CSK पर किया बड़ा दावा... जानें पूरा मामला
AajTak
Dewald Brevis CSK Payment: रविचंद्रन अश्विन ने CSK को लेकर नया दावा किया है. अश्विन का कहना है कि टीम ने IPL 2025 में बेबी डिविलियर्स डेवाल्ड ब्रेविस को अंडर द टेबल भुगतान किया. अश्विन ने दावा किया है कि CSK ने निर्धारित 2.2 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा कीमत चुकाई.
R ashwin on Dewald Brevis CSK Payment: दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अंडर द टेबल सौदों का पर्दाफाश किया है. दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रविचंद्रन अश्विन ने CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) को लेकर नया दावा किया है. इसमें उन्होंने कहा डेवाल्ड ब्रेविस को 'अंडर द टेबल' भुगतान किया. डेवाल्ड ब्रेविस को क्रिकेट जगत में 'बेबी डिविलयर्स' के नाम से जाना जाता है.
ब्रेविस CSK में चोटिल तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह साइन किए गए थे. अश्विन ने दावा किया कि वह टीम में CSK में 2.2 करोड़ रुपये में आए थे.
I won't know seriously he speaking this ??? Ash " Brevis asked much more money from csk to join , Csk too gived it that's he joined in csk " Where is professionalism he speaking about team what exchanged 🤷🏻♂️🤷🏻♂️🤷🏻♂️ pic.twitter.com/XaHgR2Buyv
ब्रेविस CSK में चोटिल तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह साइन किए गए थे. अश्विन ने दावा किया कि वह टीम में CSK में 2.2 करोड़ रुपये में आए थे. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कई टीमें ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के तौर पर लेना चाहती थीं, लेकिन अब बातचीत के बाद CSK ने उसके एजेंट्स को ज्यादा पैसे देकर उसे साइन कर लिया था. यह भी पढ़ें: 'मैं बनना चाहता हूं टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान, मेरे अंदर कई क्वालिटी...', रवींद्र जडेजा ने अश्विन से कही अपने दिल की बात
अश्विन ने तर्क दिया कि ब्रेविस जैसे खिलाड़ी जानते हैं कि नीलामी में उन्हें बेस प्राइस से ज्यादा पैसा मिलेगा, इसलिए उनके पास सौदेबाजी करने की क्षमता होती है.
अश्विन ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा- मैं आपको ब्रेविस के बारे में कुछ बताता हूं. पिछली IPL में उन्होंने CSK के साथ अच्छा समय बिताया. कुछ टीमें उनसे बात कर रही थीं, लेकिन ज्यादा दाम के कारण पीछे हट गईं. जब उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर लेना था, तो बेस प्राइस पर साइन होना था. लेकिन होता ये है कि आप एजेंट से बात करते हैं और खिलाड़ी कहता है, अगर मुझे थोड़े extra पैसे दोगे तो मैं आ जाऊंगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












