
बुर्ज खलीफा कैसे बन जाता है दुनिया का सबसे बड़ा डिस्प्ले? 12 लाख LED पिक्स्ल्स और 72km लंबी केबल.. जान कर होंगे हैरान
AajTak
Burj Khalifa की हाइट और उस पर चलने वाले लाइट शो अक्सर चर्चा में रहते हैं. क्या आप जानते हैं कि इस पर 12 Lakh LED Bulb और 33 किलोमीटर लंबी स्ट्रिप्स का इस्तेमाल किया गया है. आज हम आपको बुर्ज खलीफा इमारत पर लगे लाइट सिस्टम के बारे में बताने जा रहे हैं. यह कैसे काम करता है और बिल्डिंग में यह कैसे छिपा रहता है.
PM Modi UAE दौरे पर हैं और यहीं पर है बुर्ज खलीफा. दुबई स्थित बुर्ज खलीफा बिल्डिंग ना सिर्फ दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है, बल्कि पर इस पर लगा लाइट सिस्टम की चर्चा दुनियाभर में है. आज हम आपको बताते हैं कि कैसे ये बिल्डिंग दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन में तब्दील हो जाती है.
828 मीटर लंबी इस इमारत पर बेहद ही खास LED लाइट सिस्टम फिट किया है. इसमें लाखों बल्ब हैं.अगर इस लाइट को एक लाइन में लगाया जाए, तो यह 33 किलोमीटर लंबी स्ट्रिप्स बनाती है. आज हम आपको इस खास लाइट सिस्टम के बारे में बताने जा रहे हैं.
न्यू ईयर हो या फिर कोई स्पेशल दिन, बुर्ज खलीफा का लाइटिंग सिस्टम चर्चा में रहता है. इस पर लाइटों से तिरंगा तक बनाया जा चुका है. अब सवाल आता है कि इतनी ऊंची इमारत को एक टीवी स्क्रीन में कैसे कंवर्ट किया जा सकता है? जानते हैं इसके बारे में.
बुर्ज खलीफा के बाहर हिस्से पर 12 लाख LED लाइट को इंस्टॉल किया है. सभी लाइट की स्ट्रिप्स को एक लाइन में लगाया जाए, तो यह टोटल 33 किलोमीटर लंबी हो जाती है. इस इमारत पर 10 हजार कनेक्टर्स का इस्तेमाल किया है. इसके लिए इमारत में 72 किलोमीटर लंबी केबल का इस्तेमाल किया है, जो 33 हजार वर्ग मीटर को कवर करती हैं.
ये भी पढ़ेंः 3 लाख का Apple Vision Pro और रिपेयरिंग में लगेंगे 2 लाख, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी
बुर्ज खलीफा की इमारत पर लगीं छोटी-छोटी LED मिलकर, एक खास व्यू देती हैं. बिल्डिंग को दूर से देखने पर उसे एक स्क्रीन में बदल देती है. इस पिक्चर को या वीडियो को कंपोज करना बड़ा ही आसान है. इस लाइट को बिल्डिंग की खिड़कियों के पास चिपकाया गया है. इसे आसानी से कोई नहीं देख सकता है. ऐसे में यह दूसरे से देखने वाले लोगों को दिखती हैं, लेकिन वहां रहने वाले लोग आसानी से नहीं पकड़ सकते हैं कि LED कहां लगी हैं.

Shani Ki Dhaiya 2026: शनि की ढैय्या झेल रही इन 2 राशियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने वाला है बैंक-बैलेंस
Shani Ki Dhaiya 2026: साल 2026 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी. लेकिन मकर राशि में बने पांच शक्तिशाली राजयोग इसके नकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर रहे हैं. ढैय्या का प्रभाव बेअसर होते ही इन दोनों राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.










