
बहराइच में बच्चे ही क्यों बन रहे भेड़ियों का शिकार... अबतक 8 मासूम बन चुके हैं निवाला
AajTak
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक फैला हुआ है. इनके हमले से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 8 शिकार बच्चे हुए हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि बहराइच में आखिर भेड़िये बच्चों को ही क्यों अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसे में भेड़ियों के हमला करने के पैटर्न और स्वभाव पर आइए जानते हैं विशेषज्ञ क्या बता रहे हैं.
बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने ऐसा आतंक मचा रखा है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. 24 घंटे लोग ग्रुप बनाकर पहरा दे रहे हैं. दरअसल, भेड़ियों के झुंड ने 9 लोगों की जान ले ली है. इनमें एक महिला समेत 8 बच्चे शामिल हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर भेड़िए बच्चों को ही अपना शिकार क्यों बनाते हैं. वाइल्ड एनिमल कहे जाने वाले भेड़िए रात में ही लोगों पर हमला क्यों करते हैं और ये झुंड में ही क्यों चलते हैं?
भेड़ियों के व्यवहार और हमला करने के पैटर्न को लेकर दिल्ली चिड़ियाघर के रेंज ऑफिसर सौरभ वशिष्ठ बताते हैं कि भेड़िए हमेशा झुंड में चलते हैं. ये काफी वफादार माने जाते हैं. ये एक बार में 30- 40 के झुंड में 25 किलोमीटर तक चलते हैं. अगर चिड़ियाघर के भेड़ियों की बात करें तो इनका स्वभाव जंगल में रहने वाले भेड़ियों से अलग होता है.
भेड़ियों के लिए बच्चे को उठाना होता है आसान अगर ये खुले झुंड में होते हैं और जहां भी इन्हें अपनी जान का डर सताता है तो ये लोगों पर हमला कर देते हैं. जहां इन्ंहे खाना नजर आता है, वहां ये बार- बार जाते हैं. रात में इनके लिए शिकार करना आसान होता है. इसलिए रात के समय भेड़िये ज्यादा शिकार करते हैं. आबादी वाले इलाके में खासतौर पर ये बच्चों को शिकार बनाते हैं, क्योंकि बच्चों को उठाना इनके लिए आसान होता है. ये सिर्फ अपना पेट भरने के लिए शिकार करते हैं.
एक बार मनुष्य का शिकार करने पर पड़ जाती है आदत सौरभ बताते हैं कि भेड़िए छोटे जानवरों का शिकार करते हैं. चिड़ियाघर में प्रशासन की तरफ से इनके खाने पीने का ध्यान रखा जाता है. ऐसे में इनका स्वभाव अलग हो जाता है. अगर इन्हें एक बार मानव रक्त या मानव के मीट की आदत लग जाए तो ये बार- बार आदमी को खाने की कोशिश करते हैं.
हमला करना और एग्रेशन स्वभाव में शामिल भेड़ियों में शिकार करना, हमला करना और एग्रेशन स्वभाव में शामिल होता है. जब जानवर बंद रहता है तो उसकी जरूरतें पूरी होती रहती है.वहीं जब ये खुले में होते हैं, तब इनके पैटर्न में अंतर आ जाता है. क्योंकि खुले में हेड भेड़िए को बाकी भेड़ियों का ध्यान भी देना होता है. ऐसे में ये वहां हमला करते है, जहां शिकार असानी से मिल जाए.
यह भी पढ़ें: बहराइच: भेड़ियों के आतंक को खत्म करेगा हाथी का गोबर और यूरिन, जानें क्या है तरकीब

बिहार के बगहा में फैमिली विवाद में हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया. यहां दूसरी शादी करने वाले युवक को पहली पत्नी के परिजनों ने पकड़कर सरेआम पीट दिया. अनुमंडल चौक पर हुए हंगामे से अफरा-तफरी मच गई. तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई. हालात बिगड़ते देख डायल 112 की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया और दोनों पक्षों को थाने ले गई.

काशी के मणिकर्णिका घाट पर इन दिनों कायाकल्प का काम चल रहा है, जिसको लेकर तोड़फोड़ और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों पर सियासी घमासान मचा हुआ है. सरकार का कहना है कि घाट को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ नए सिरे से विकसित किया जा रहा है. इसके लिए पहले चरण में 35 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और बड़ा प्लेटफार्म बनाया जाएगा ताकि एक साथ अंतिम संस्कार की बेहतर व्यवस्था हो सके.

पंजाब के बठिंडा में गुरथरी गांव के पास एक फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे भीषण हादसा हुआ. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है. सभी गुजरात के रहने वाले थे और घूमने आए थे. सुबह के कोहरे को हादसे की वजह बताया जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है और शवों को बठिंडा सरकारी अस्पताल में भेजा गया है.

बीएमसी चुनाव में करारी हार के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर हमला बोला. नवनिर्वाचित नगरसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने हार के कारणों पर खुलकर बात की और बीजेपी-शिवसेना शिंदे गुट पर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि सत्ता, पैसा और दबाव से लोग तोड़े जा सकते हैं, लेकिन जमीनी शिवसेना और कार्यकर्ताओं की निष्ठा को कभी खरीदा नहीं जा सकता.

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पुनरुद्धार कार्य के दौरान ऐतिहासिक चबूतरे और अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को बुलडोजर से ढहाए जाने के बाद लोगों के गुस्सा फूट पड़ा है. हालांकि, वाराणसी के मेयर और क्षेत्रीय विधायक ने मणिकर्णिका घाट पहुंचे इस मामले पर सफाई भी दी है. इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी भी वारासणी पहुंच गए हैं.








