
बर्थडे को सूर्या ने बनाया यादगार, पाकिस्तान का दुबई में निकाला जुलूस...धोनी स्टाइल में मैच किया फिनिश
AajTak
पाकिस्तानी टीम के खिलाफ भारतीय टीम की शानदार जीत में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार ने छक्का जड़कर मैच की समाप्ति की. सूर्यकुमार का 14 सितंबर को जन्मदिन भी था. भारत की जीत से बड़ा तोहफा उनके लिए और क्या होता...
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 14 सितंबर (रविवार) को खेले गए एशिया कप 2025 के महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए महज 128 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 15.5 ओवर्स में ही हासिल कर लिया. भारतीय टीम अब ग्रुप-ए के अपने आखिरी मुकाबले 19 सितंबर (शुक्रवार) को ओमान का सामना करेगी.
क्लिक करें: एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए काफी खास रहा. 14 सितंबर को सूर्यकुमार का 35वां जन्मदिन भी था. ऐसे में सूर्यकुमार ने मैच जिताऊ पारी खेलकर अपने जन्मदिन को और यादगार बना दिया. सूर्या ने धमाकेदार पारी खेलकर मैच को न सिर्फ भारत की झोली में आसानी डाला, बल्कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के स्टाइल में छक्का जड़कर मैच को फिनिश किया.
महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में छक्का जड़कर भारतीय टीम को खिताबी जीत दिलाई थी. इसके अलावा भी धोनी कई बार छक्का या चौका जड़कर मैच फिनिश कर चुके हैं. अब सूर्यकुमार यादव की इस पारी ने पाकिस्तान को मैच में लौटने का तनिक भी मौका नहीं दिया. सूर्यकुमार ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 37 बॉल पर नाबाद 47 रन बनाए.
अभिषेक शर्मा-तिलक वर्मा ने भी बांधा समां सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी के 16वें ओवर में सुफियान मुकीम की पांचवीं गेंद को डीप-मिडिविकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेजकर मैच का खात्मा किया. अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने भी बल्ले से तूफानी प्रदर्शन किया. अभिषेक ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. जबकि तिलक वर्मा ने 100 के स्ट्राइक से 31 रन बनाए. तिलक ने अपनी पारी में दो चौके के अलावा एक छक्का लगाया.
इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज शुरू से ही संघर्ष करते दिखे. टॉप आर्डर में साहिबजादा फरहान के अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय टिक नहीं सका. फरहान ने तीन छक्के और एक चौके की सहायता से 44 गेंदों पर 40 रन बनाए. अगर शाहीन आफरीदी ने आखिरी ओवर्स में कुछ बड़े शॉट्स नहीं खेले होते, तो पाकिस्तान का स्कोर 128 रनों तक नहीं पहुंच पाता.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











