बंगाल में हिंसा और OBC आरक्षण पर सियासी तनाव, सातवें चरण में इन 9 सीटों पर होगा मतदान
AajTak
अंतिम चरण की वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल हिंसक राजनीति का सबसे बड़ा रणक्षेत्र बन चुका है. बीजेपी बंगाल के किले को किसी तरह जीतना चाहती है तो 42 सीटों पर अकेले लड़ने वाली ममता बनर्जी बंगाल के जरिए दिल्ली का रास्ता तलाश रही हैं. सातवें चरण में हिंसा, ओबीसी और मुसलमान जैसे मुद्दे गर्माए हुए हैं. देखें वीडियो.

पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.











