
बंगाल के हावड़ा में आज शोभायात्रा निकालेगी TMC, विहिप को कोर्ट से परमिशन के बाद किया ऐलान
AajTak
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि पार्टी की ओर से रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. ये ऐलान कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा विश्व हिंदू परिषद को हावड़ा में रामनवमी पर जुलूस निकालने की अनुमति देने के एक दिन बाद किया गया है.
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि पार्टी की ओर से रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. आज निकाली जाने वाली शोभायात्रा का नेतृत्व हावड़ा से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार सांसद प्रसून बनर्जी, जादवपुर से उम्मीदवार सायोनी घोष और मंत्री अरूप रॉय और मनोज तिवारी करेंगे.
ये ऐलान कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा विश्व हिंदू परिषद को हावड़ा में रामनवमी पर जुलूस निकालने की अनुमति देने के एक दिन बाद किया गया है. हालांकि कोर्ट ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि कार्यक्रम बिना किसी टकराव के होना चाहिए. साथ ही वीएचपी पर कुछ शर्तें भी लगाईं.
रामनवमी से पहले बंगाल में त्योहार के जश्न को लेकर राजनीति छिड़ गई है. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने बंगाल में रामनवमी समारोह को रोकने की पूरी कोशिश की. दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर राज्य में अधिकारियों के तबादलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर कोई दंगा हुआ तो पार्टी जिम्मेदार होगी.
दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा विश्व हिंदू परिषद को हावड़ा शहर में राम नवमी पर जुलूस आयोजित करने की अनुमति मिल गई है. हालांकि पश्चिम बंगाल सरकार ने पिछले साल के जुलूस के दौरान हुए दंगों के बाद एक वैकल्पिक मार्ग प्रस्तावित किया था. जिसे आयोजकों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.
वहीं, बालुरघाट में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह पहली राम नवमी है, जब राम लला अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि टीएमसी ने हमेशा की तरह यहां रामनवमी समारोह को रोकने की पूरी कोशिश की और कई साजिशें रचीं, लेकिन सत्य की ही जीत होती है. इसलिए अदालत ने अनुमति दे दी है और रामनवमी जुलूस पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ निकाला जाएगा. उधर, ममता बनर्जी ने कहा कि मुर्शिदाबाद के डीआइजी को बदल दिया गया. अगर अब वहां दंगे होते हैं तो चुनाव आयोग को जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने दावा किया कि अधिकारियों को भाजपा के आग्रह पर हटाया गया है. ममता ने कहा कि हम जानते हैं कि दंगों को कौन संभाल सकता है, लेकिन चुनाव आयोग चुनिंदा अधिकारियों की नियुक्ति कर रहा है. ये बदलाव इसलिए किए जा रहे हैं, ताकि बीजेपी को मौका मिले. अगर एक भी दंगा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होगी. क्योंकि राज्य की कानून व्यवस्था फिलहाल चुनाव आयोग देख रहा है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










