
फैन के कत्ल का आरोप, जेल और 6 महीने में जमानत... एक बार फिर सुर्खियों में क्यों आए कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा!
AajTak
Kannada Actor Darshan Case: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पिछले साल जून में अपने ही फैन के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार किए गए दर्शन को कर्नाटक हाई कोर्ट ने महज छह महीने के भीतर जमानत दे दी थी.
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पिछले साल जून में अपने ही फैन के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार किए गए दर्शन को कर्नाटक हाई कोर्ट ने महज छह महीने के भीतर जमानत दे दी थी. यह फैसला 13 दिसंबर 2024 को आया और अब इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाए हैं. मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने हैरानी जताते हुए कहा कि हाई कोर्ट की यह समझदारी नहीं दिखती. उसने पूछा कि क्या अमीर और प्रभावशाली लोगों के लिए कानून अलग होता है. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल दर्शन की जमानत को सुरक्षित रखा है.
जानकारी के मुताबिक, कन्नड़ एक्टर दर्शन इस समय थाईलैंड में अपनी नई फिल्म 'डेविल' की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन उनकी इस विदेश यात्रा से पहले जो कुछ हुआ, वह किसी फिल्म से कम नहीं. पिछले साल उनके जीवन में ऐसा यू टर्न आया, जैसा अक्सर पर्दे पर देखा जाता है. फिल्मों की चकाचौंध, फाइव स्टार लाइफस्टाइल और फैंस की भीड़ से कटकर वे पुलिस की गिरफ्त और अदालत की कटघरे में खड़े हो गए. वजह थी एक कत्ल जिसने कर्नाटक की सिनेमा दुनिया में भूचाल ला दिया. यह मामला 33 वर्षीय रेणुका स्वामी की हत्या का है. रेणुका चित्रदुर्ग के रहने वाले थे.
वो बेंगलुरु के अपोलो फार्मेसी की एक शाखा में फार्मासिस्ट के तौर पर काम करते थे. उनकी जिंदगी और सुपरस्टार दर्शन–अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा की ग्लैमरस दुनिया का कोई मेल नहीं. लेकिन सोशल मीडिया पर लिखे कुछ शब्दों ने इन दोनों की राहें ऐसे टकराईं कि एक नौजवान की जान चली गई. रेणुका सोशल मीडिया पर फेक आइडी से पवित्रा गौड़ा के पोस्ट्स पर आपत्तिजनक कमेंट्स करता था. उसने लिखा, ''दर्शन सर तुम्हारे साथ क्यों नहीं हैं, वो तो हमेशा अपनी पत्नी के साथ नजर आते हैं.'' कुछ फैंस ने उसे सोशल मीडिया पर ही झिड़का, लेकिन पवित्रा को ये बातें इतनी नागवार गुजरीं कि उसने दर्शन से शिकायत कर डाली.
पुलिस के मुताबिक, पवित्रा ने दर्शन से रेणुका को सबक सिखाने को कहा. दर्शन आगबबूला हो गए. उन्होंने अपना फैंस क्लब चलाने वाले राघवेंद्र से संपर्क किया. राघवेंद्र चित्रदुर्ग में रहने वाला था. उसने कुछ और लोगों के साथ मिलकर रेणुका की पूरी जानकारी जुटाई. 8 जून को रेणुका को बहाने से बुलाया गया, अगवा कर लिया गया और पहले मैसूरु स्थित दर्शन के फार्म हाउस ले जाया गया. वहां दर्शन ने पवित्रा के सामने ही रेणुका को बेल्ट से पीटा. उसके बाद गुर्गे उसे बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या इलाके में एक शेड में ले गए, जहां उसे घंटों टॉर्चर किया गया. उसके साथ हुई बर्बरता की कहानी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दर्ज है.
रेणुका स्वामी संग बर्बरता की खौफनाक कहानी
इस रिपोर्ट के अनुसार रेणुका की नाक, जीभ और जबड़ा काट डाला गया. उसकी कई हड्डियां टूट गईं और सिर में गंभीर चोट थी. अंततः उसे हथियारों से वार कर मार डाला गया. अगले दिन यानी 9 जून को उसकी लाश कामाक्षीपाल्या के एक गंदे नाले से मिली. शुरुआत में लगा कि उसने खुदकुशी की है. लेकिन पोस्टमॉर्टम में अनेक चोटों का पता चला, जिससे हत्या की पुष्टि हुई. पुलिस ने लाश की पहचान के लिए आसपास के लापता लोगों की रिपोर्ट देखी तो चित्रदुर्ग की एक महिला द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत से मेल मिला. वह शिकायत रेणुका की मां ने अपने बेटे के लापता होने पर दर्ज कराई थी.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.







