
पुलिस ने पुछा मास्क कहां? तो लड़के ने झाड़ा रौब, कहा- चाचा मेयर हैं हमारे, सस्पेंड करा दूंगा, VIDEO हो रहा है वायरल
Zee News
Coronavirus in Chhattisgarh: रायपुर के मेयर एजाज ढेबर का भतीजा शोएब ढेबर का धौंस पुलिस वालों से समाने काम नहीं आया. रायपुर की पुलिस ने नियम तोड़ने पर शोएब ढेबर का 500 रुपए का चालान काटा है. उसके बाद ही शोएब ढेबर को वहां से जाने दिया गया है.
रायपुर: मुल्क भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं. इसे रोकने के लिए रियासती सरकार की तरफ से पाबंदियां लगाई जा रही हैं. कई रियासतों में लॉकडाउन, वीकेंड कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू लगा दिए गये हैं. इन पाबंदियों के बावजूद लोगों की तरफ से कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाने के वीडियोज भी सामने आ रहे हैं. जबकि पुलिस की तरफ से गाइडलाइन्स फॉलो न करने पर सख्तियां बरती जा रही हैं. उसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं और पुलिस से ही उलझ रहे हैं. Hii Boy in white shirt is nephew of raipur mayor who is asking police officers to suspend them while police requesting him to put a mask. This should not be acceptable, please take concern. इसी तरह शोसल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का हैं. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी पर सवार जब बगैर मास्क के एक नौजवान को पुलिस रोकती है और मास्क के बारे में पूछती है तो वह नौजवान अपने रसूख का हवाला देने लगता है और साथ ही उस पुलिस अहलकार को सस्पेंड कराने की धमकी देता हुआ नजर आता है.
Pakistan on Rafale Deal: इंडियन एयरफोर्स की राफेल की पावर से पाकिस्तान हिल गया है. पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्ट ने कहा कि भारत की फाइटर की लंबी चौड़ी फाइटर फ्लीट का कोई जवाब फिलहाल पाकिस्तान के पास नहीं है. ऐसे में पाकिस्तानी एयरफोर्स को अलग प्रकार की रणनीति की जरूरत है. क्योंकि फाइटर जेट की संख्या से मुकाबला करना मुश्किल है.

India 6th Generation Fighter jet: फ्रांस, स्पेन और जर्मनी का संयुक्त रूप से चल रहा 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट आपसी मदभेदों की वजह से बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. यूरोपीय देशों का विवाद भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि जर्मनी ने भारत को 6वीं पीढ़ी के फाइटर जेट प्रोजेक्ट का ऑफर दिया है.

Ice Breaker missile: भारतीय नौसेना अब अपने बेड़े को और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए एक ऐसे मिसाइल सिस्टम पर विचार कर रही है, जो समंदर के बीचों-बीच दुश्मन के होश उड़ा देगा. खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना अपने MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टरों को इजरायल की आधुनिक 'आइस ब्रेकर' मिसाइल से लैस करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना पहले ही इस मिसाइल को अपनी ताकत में शामिल करने की मंजूरी दे चुकी है.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.








