
पाकिस्तान से खराब लड़ाकू विमान मिलने पर भड़का म्यांमार, दिया कड़ा संदेश
AajTak
पाकिस्तान ने म्यांमार की सैन्य सरकार को एक समझौते के तहत जेएफ-17 लड़ाकू विमान दिए थे जो कुछ ही दिनों में खराब हो गए. लड़ाकू विमानों को पाकिस्तान ने चीन के साथ मिलकर बनाया था. दोनों पक्षों ने विमान की खराबी को ठीक करने के लिए म्यांमार का दौरा भी किया था लेकिन अब भी विमानों की खराबी बरकरार है जिसे लेकर म्यांमार की सैन्य सरकार भड़की हुई है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से पाकिस्तान को फजीहत का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान ने 2019-21 के बीच म्यांमार की सैन्य सरकार जुंटा को JG-17 थंडर मल्टी-रोल फाइटर जेट की आपूर्ति की थी जिन्हें अब इस्तेमाल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है. म्यांमार के पास पाकिस्तान के दिए लड़ाकू विमानों में से कुल 11 विमान तकनीकी खराबियों के कारण काम नहीं कर रहे हैं जिसे लेकर सैन्य जुंटा पाकिस्तान से काफी नाराज है. जुंटा ने पाकिस्तान को सख्त संदेश भेजकर कहा है कि वो इतनी संख्या में विमानों की खराबी को लेकर जवाब दे.
पाकिस्तान ने JF-17 लड़ाकू विमानों को 2016 के एक समझौते के तहत म्यांमार को दिया था. लड़ाकू विमानों को पाकिस्तान की एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स ने चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन के साथ मिलकर बनाया है.
म्यांमार की नरिंजरा न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आपूर्ति मिलने के कुछ समय बाद ही म्यांमार को विमानों का परिचालन बंद करना पड़ा क्योंकि उनमें कई खराबी और स्ट्रक्चरल खामियों का पता चला था. पाकिस्तान ने 2022 में भी म्यांमार को JF-17 लड़ाकू विमान भेजे थे और उनमें भी इसी तरह की खामी का पता चला था. तब पाकिस्तान में शहबाज शरीफ की सरकार थी.
खराब विमानों को लेकर भड़का म्यांमार का जुंटा
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार सैन्य जुंटा के नेता जनरल मिन आंग लाइंग ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के प्रति भारी नाराजगी जताई है.
रिपोर्ट में कहा गया कि चीन और पाकिस्तान के संयुक्त प्रयास से निर्मित JF-17 विमानों में आई खराबी को ठीक करने के लिए पिछले साल सितंबर में पाकिस्तानी इंजीनियरों ने म्यांमार का दौरा किया था. लेकिन लड़ाकू विमानों में अब भी वो दिक्कतें बरकरार हैं जिसे लेकर म्यांमार की सैन्य सरकार अब गुस्से में है. जुंटा ने गड़बड़ी को ठीक करने के लिए पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश भेजा है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.










