
पाकिस्तान के खिलाफ आराम करें जसप्रीत बुमराह... सुनील गावस्कर ने क्यों दी टीम इंडिया को ऐसी सलाह?
AajTak
इंग्लैंड दौरे के दौरान जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर काफी हल्ला मचा था. बूम बूम बुमराह अब एशिया कप में भाग ले रहे हैं. गावस्कर ने सलाह दी है कि बुमराह को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रेस्ट करना चाहिए.
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में भारतीय टीम एक बार फिर से पाकिस्तान का सामना करने जा रही है. भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-चार स्टेज का मुकाबला 21 सितंबर (रविवार) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को अहम सलाह दी है.
सुनील गावस्कर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को ओमान के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-चार मुकाबले के लिए भी आराम दिया जाना चाहिए. ताकि 28 सितंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए यह तेज गेंदबाज पूरी तरह फिट रह सके. जसप्रीत बुमराह ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इंग्लैंड दौरे पर केवल तीन टेस्ट मैच खेले थे.
यह भी पढ़ें: एशिया कप में सुपर-चार की पिक्चर साफ... भारतीय टीम कब-कब खेलेगी, नोट कर लें फुल शेड्यूल
जसप्रीत बुमराह का कैसा रहा है प्रदर्शन?जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप 2025 में भारत की ओर से शुरुआती दोनों मुकाबलों में भाग लिया, जहां उन्होंने तीन विकेट चटकाए हैं. हालांकि बुमराह की गेंदबाजी में थोड़ी रफ्तार और लय की कमी दिखी है. गवास्कर ने कहा कि बुमराह को आराम देकर उन्हें बड़े मुकाबले के लिए तैयार रखना समझदारी होगी.
सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से कहा, 'मेरे हिसाब से जसप्रीत बुमराह को शायद पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भी आराम दिया जाना चाहिए, ताकि वह 28 तारीख को होने वाले बड़े मैच के लिए उपलब्ध रहें. भारत को इसी पर ध्यान देना चाहिए. बेशक, इसके लिए बेंच पर बैठे खिलाड़ी को टीम में शामिल करना होगा.'
सुनील गावस्कर का मानना है कि ओमान के खिलाफ मुकाबले के जरिए भारतीय टीम अपने बल्लेबाजों को आजमान चाहेगी. उनके अनुसार, इस मैच में संजू सैमसन, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों को बैटिंग के लिए ज्यादा समय दिया जाना चाहिए. संजू सैमसन को अभी तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है. ओमान के खिलाफ मुकाबला उन्हें क्रीज पर सेट होने का सुनहरा अवसर देगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












