
परिवार के लिए छोड़ी कॉर्पोरेट नौकरी! बेंगलुरु के Uber ड्राइवर दीपेश की कहानी वायरल
AajTak
बेंगलुरु के एक शख्स ने रिलायंस रिटेल से अपने करियर की शुरुआत की थी, जहां उन्होंने आठ साल तक काम किया और महीने में करीब 40,000 रुपये कमाते थे. अब वह ऊबर ड्राइवर हैं और हर महीने 56,000 रुपये कमा रहे हैं.
बेंगलुरु के एक ऊबर ड्राइवर की प्रेरणादायक कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.बिजनेसमैन वरुण अग्रवाल ने X पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने दीपेश नाम के ऊबर ड्राइवर की कहानी बताई. यह कहानी इसलिए खास है क्योंकि इसमें एक व्यक्ति ने पैसों से ज्यादा परिवार को महत्व दिया और अपनी जिंदगी की दिशा खुद तय की.
दीपेश ने अपने करियर की शुरुआत रिलायंस रिटेल से की थी, जहां उन्होंने करीब आठ साल तक काम किया. उनकी मासिक आय लगभग 40,000 रुपये थी. यह नौकरी स्थिर थी, लेकिन दीपेश के जीवन में सुकून नहीं था. वह सुबह से रात तक काम में व्यस्त रहते और अपने परिवार, पत्नी और बच्चों के साथ समय नहीं बिता पाते थे. धीरे-धीरे यह महसूस हुआ कि स्थिर आय के बावजूद वह खुद से और अपने परिवार से दूर होते जा रहे हैं.
इसी सोच ने उनके जीवन में बड़ा मोड़ लाया. दीपेश ने साहसिक कदम उठाते हुए अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी और ऊबर के लिए ड्राइविंग शुरू कर दी. शुरुआत में यह फैसला जोखिम भरा लगा, लेकिन जल्द ही उन्होंने साबित कर दिया कि सही प्राथमिकताएं जीवन की दिशा बदल सकती हैं. आज वह महीने में करीब 56,000 रुपये कमा रहे हैं और केवल 21 दिन काम करते हैं. अब उनके पास बाकी समय परिवार के साथ बिताने के लिए है, जो पहले संभव नहीं था.
देखें पोस्ट
आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका -खुद ड्राइवर की सीट पर बैठना.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












