
पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, तरनतारन में 4 KG RDX बरामद
AajTak
पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम हो गई है. यहां तरनतारन पुलिस ने भारी मात्रा में RDX बरामद किया है.
पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम हो गई है. यहां तरनतारन पुलिस ने भारी मात्रा में RDX बरामद किया है. सूत्रों के मुताबिक, एक बोरी के अंदर विस्फोटक छिपा कर रखा गया था. आगे की जांच जारी है. तरनतारन पुलिस ने एक दिन पहले गिरफ्तार किए गए दो लोगों के पास से करीब 4 किलो आरडीएक्स जब्त किया है. आरडीएक्स को एक बोरी में छिपाकर रखा गया था. पुलिस ने यह नौशहर इलाके में कार्रवाई की है. तरनतारन पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और सुराग लगाने की कोशिश कर रही है. करनाल पुलिस द्वारा गुरुवार को गिरफ्तार किए गए 4 बीकेआई कोरियरों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर गिरफ्तारियां की गई हैं.
करनाल से गिरफ्तार हुए थे दो खालिस्तानी
दरअसल हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी आतंकियों ने पूछताछ में खुलासा किया था कि पाकिस्तान से आए विस्फोटक, हथियार और ग्रेनेड अबतक तीन जगहों पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया था करनाल से हमें विस्फोटक, हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा IED, हथियार और ग्रेनेड अमृतसर-तरनतारन हाईवे और नांदेड़-हैदराबाद हाईवे पर रखे गए हैं. बता दें कि करनाल पुलिस आतंकी गुरुप्रीत और अमनदीप को लेकर पंजाब पहुंची थी.
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
इन आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किये थे कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा न सिर्फ IED और हथियार भिजवाता था बल्कि हथियारों के साथ ड्रग भी भेजता था. दोनों आतंकियों ने बताया कि ड्रोन से आए ड्रग को वे पंजाब में बैठे एक शख्स को बेचकर पैसे ले लेते थे जबकि विस्फोटक और हथियार बताए गए जगहों पर पहुंचा रहे थे. करनाल पुलिस और खुफिया एजेंसियों की निगाहें अब पंजाब में बैठे उस ड्रग तस्कर और हवाला ऑपरेटर पर है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के इस्लामाबाद में ISI की सरपरस्ती में खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा रह रहा है.

महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों के नतीजों के बीच शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की पार्टियों पर तीखा हमला बोला है. निरुपम ने कहा कि मुंबई अब भाषा और प्रांत की राजनीति से आगे निकल चुकी है और उसे ज़हर भरे विचार नहीं बल्कि विकास चाहिए. उनके मुताबिक, मुंबईकरों ने एजेंडा तय कर दिया है. विकास, विकास और सिर्फ विकास.

MP water contamination: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की सेंट्रल जोन बेंच ने राज्य के शहरों में सीवेज मिश्रित पानी की सप्लाई को नागरिकों के जीवन के अधिकार का हनन माना है. ग्रीन एक्टिविस्ट कमल कुमार राठी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस शिव कुमार सिंह की बेंच ने पूरे प्रदेश के नगर निगमों और प्रदूषण बोर्ड को कटघरे में खड़ा किया है.











