
नॉनस्टॉप 100: Maharashtra के 10 मंत्री Corona संक्रमित, 24 घंटे में 6000 से ज्यादा केस
AajTak
नए साल पर दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है, 24 घंटे में 2 हजार 716 केस सामने आये हैं जबकि एक मरीज की मौत हुई है. नए साल पर मुंबई में भी कोरोना में कोहराम मचाया है, 24 घंटे में 6 हजार 347 नए मरीज मिले हैं. महाराष्ट्र में कोरोना की वीआईपी एंट्री हुई है, 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक संक्रमित पाए गए है. कोलकाता में भी नए साल के जश्न के बाद खतरे की घंटी बजी है, 1 दिन में 2398 नए मरीज और पूरे पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में 4512 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. दिल्ली में 15 साल के उपर के बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो गई है, अलग अलग सेंटरों पर कल से टीका लगेगा. तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के बाद भी दिल्ली के बाजारों में लापरवाही दिख रही है. देखें नॉनस्टॉप 100.

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने आज राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. स्मृति ईरानी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तंज करते हुए कहा कि आज एक माननीय सदस्य यहां बोलकर गए जिनकी अमेठी के चार विधानसभा क्षेत्रों की जनता ने जमानत जब्त करा दी थी. देखें वीडियो.

बुधवार को हुए संसद सत्र में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा. एक तरफ राहुल गांधी ने सरकार से ताबड़तोड़ कई सवाल पूछे तो वहीं बीजेपी नेताओं ने भी कांग्रेस के दिनों में हुए घोटालों को गिनाया. इस क्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाब देते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ कई आरोप लगाए. देखें वीडियो.

तुर्की और सीरिया में सोमवार को हजारों जिंदगियां विनाशकारी भूकंप की भेंट चढ़ गईं. तुर्की के कई इलाके मलबे के ढेर से पटे पड़े हैं. कई ऐतिहासिक इमारतें भी भूकंप की चपेट में आ गईं. सोशल मीडिया भूकंप से मची तबाही की तस्वीरों और वीडियो से लबरेज है, जिसमें क्षतिग्रस्त इमारतें, कारें और मलबे से जिंदगियों को बचाने में जुटे बचावकर्मियों को देखा जा सकता है.