
नीतीश कुमार की खाल उधेड़ने वाले बयान पर कायम ओमप्रकाश राजभर, कहा- किसी दल के गठबंधन को तैयार
AajTak
बीते दिनों अपनी सावधान यात्रा के दौरान राजभर ने बलिया में कहा था कि अगर नीतीश कुमार बिहार मे जाति जनगणना नहीं करवाते हैं तो वह उनकी खाल उधेड़ देंगे.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी दी है कि अगर उन्होंने राज्य में जाति आधारित जनगणना कराने की प्रक्रिया शुरू नहीं की तो वे उनकी खाल उधेड़ देंगे. बीते दिनों अपनी सावधान यात्रा के दौरान राजभर ने बलिया में कहा था कि अगर नीतीश कुमार बिहार मे जाति जनगणना नहीं करवाते हैं तो वह उनकी खाल उधेड़ देंगे.
गुरुवार को पटना में अपनी पार्टी की 20 वें स्थापना दिवस के मनाने पहुंचे राजभर ने दोहराया कि उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर जो बयान दिया था उस पर वह कायम हैं. ओमप्रकाश राजभर ने कहा, "मैं बिहार में जाति जनगणना नहीं करवाने की स्थिति में नीतीश कुमार की खाल उधेड़ने वाले बयान पर कायम हूं ."
भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ने नीतीश कुमार की 2024 में प्रधान मंत्री बनने और उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली तभी पहुंचेंगे जब वह उत्तर प्रदेश की बाधा को पार करेंगे. उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश को पार करके ही दिल्ली पहुंच सकते हैं. विपक्षी खेमे में कोई भी उनके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. ममता बनर्जी से लेकर अखिलेश यादव तक, हर कोई पीएम बनना चाह रहा है."
2024 के लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी के रुख के बारे में राजभर ने कहा कि इस साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बाद, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें तलाक दे दिया है और उनकी पार्टी 2024 से पहले राज्य में किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है, जिसमें बजेपी भी शामिल है. राजभर ने घोषणा की कि "2024 के लिए मेरे विकल्प खुले हैं. हम किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन कर सकते हैं जिसमें भाजपा शामिल है. बिहार में भी हम सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं."

बीएमसी चुनावो और महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में ठाकरे बंधुओं की हुई दुर्गति ने स्पष्ट कर दिया है कि बाला साहब की विरासत अब परिवार के हाथ से छिटक चुकी है. मुंबई का शिवसैनिक बाला साहब में छत्रपति शिवाजी को देखता था. बीएमसी चुनावों में उद्धव और राज दोनों में ही बाला साहब की दृष्टि और चतुराई दोनों ही नजर नहीं आई.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का वर्षों पुराना सपना पूरा हो गया है. उन्हें नोबल शांति पुरस्कार मिल गया है, लेकिन अफसोस उन्हें सेकेंड हैंड नोबेल मिला है. अब आप सोचेंगे कि ये सेकेंड हैंड नोबेल क्या होता है. आज की सबसे बड़ी खबर ये है कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरिना मचाडो ने अपना नोबेल शांति पुरस्कार, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रप को दे दिया है. गिफ्ट में मिले इस नोबेल को हासिल करने के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने मुस्कुराते हुए, उनके साथ एक फोटो भी खिंचवाई है.

7 राज्य, 26 ठिकाने और ED का एक्शन... इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, PMLA के तहत चल रही है जांच
ED ने PMLA के तहत गोवा समेत 7 राज्यों में मौजूद 26 ठिकानों पर छापेमारी की और इंटरस्टेट ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग सिंडिकेट का पर्दाफाश कर दिया. यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पढ़ें इस मामले की पूरी कहानी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि पंचायत से पार्लियमामेंट तक जनता का विश्वास बीजेपी के साथ है. इसी विश्वास की नई किस्त महाराष्ट्र से आई है. देश में लगातार तीन बार मोदी सरकार. देश के बीस राज्यों में NDA की सरकार. केरल तक में बीजेपी की जीत. तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में कमल खिलने के बाद आज महाराष्ट्र में भी नया इतिहास रचा गया है.









