
निमिषा प्रिया पर फिर संकट, मौत की सजा पर अड़ा पीड़ित का भाई, विदेश मंत्रालय ने माफी के दावों को नकारा!
AajTak
भारत के ग्रैंड मुफ्ती अबू बकर मुसलियार के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय ने इतना ही कहा कि निमिषा प्रिया पर कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा दावा गलत है. इस बीच पीड़ित के भाई द्वारा निमिषा के लिए मौत की सजा की मांग दोहराने से असमंजस पैदा हो गया है.
यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की सजा को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है. 28 जुलाई को पहले खबर आई कि निमिषा प्रिया की मौत की सजा को पूरी तरह से खत्म (Overturn) कर दिया गया है. सोमवार को ग्रैंड मुफ्ती अबू बकर मुसलियार के कार्यालय ने दावा किया कि निमिषा प्रिया की मौत की सजा आधिकारिक रूप से रद्द कर दी गई है. यानी कि निमिषा को यमन में मौत की सजा नहीं होगी.
लेकिन कुछ ही देर में भारत के विदेश मंत्रालय ने ग्रैंड मुफ्ती अबू बकर मुसलियार के दावे का खंडन कर दिया. विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि निमिषा प्रिया पर कुछ लोगों द्वारा साझा की जा रही जानकारी गलत है. ग्रैंड मुफ्ती इस मामले में मध्यस्थता कर रहे हैं.
विदेश मंत्रालय के इस बयान के बाद निमिषा प्रिया की स्थिति को लेकर अनिश्चतता पैदा हो गई है. अब सवाल यह है कि क्या निमिषा प्रिया की रिहाई होगी, अथवा अभी पुरानी स्थिति बरकरार है. यानी कि उनकी मौत की सजा अभी केवल रद्द हुई है. वहीं निमिषा की रिहाई का रास्ता देख रहे उसके पति और बेटी यमन पहुंच गए हैं.
पीड़ित परिवार की सजा देने की मांग कायम
इस बीच यमनी नागरिक अब्दुल फत्ताह महदी ने निमिषा प्रिया को तुरंत मृत्युदंड देने की सार्वजनिक रूप से मांग की है. निमिषा को यमन की अदालत ने अब्दुल फत्ताह महदी के भाई तलाल अब्दो महदी की हत्या का दोषी ठहराया है.
एक सोशल मीडिया पोस्ट में अब्दुल फत्ताह ने यमन के अटॉर्नी जनरल को लिखे गए एक पत्र का साझा किया. अंग्रेजी वेबसाइट ऑनमनोरमा के अनुसार इसमें उन्होंने यमन के अटॉर्नी जनरल से जोर देकर कहा है कि उनका परिवार बिना किसी देरी के इस फैसले को लागू करने की मांग करता है.

लगभग 79 साल के डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. उनके हाथों पर कई बार ऐसे निशान दिखे जो नसों से दवा लेने पर होते हैं. वे कसरत को बोरिंग बताते हैं. लेकिन सबसे आम है उनकी नींद. वे कई मीटिंग्स और प्रेस वार्ताओं के दौरान झपकी लेते दिखे. तो क्या ट्रंप थक चुके हैं, या मीटिंग्स में सभी को नींद आती है?

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यूनुस ने सोची-समझी साजिश के तहत सत्ता पर कब्जा किया और देश को बर्बादी की ओर धकेल दिया. शेख हसीना ने स्वतंत्रता सेनानियों की हत्या, बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां और अवामी लीग को खत्म करने की साजिश का भी आरोप लगाया.

ईरान की कमजोर होती अर्थव्यवस्था और रियाल की गिरावट के कारण देश में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं जो ग्रामीण इलाकों तक फैल गए हैं. इन प्रदर्शनों में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा हुई जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हुई. राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने सरकार की जिम्मेदारी स्वीकार की है और सुधार की बात कही है.

विश्व शांति दिवस के मौके पर पोप लियो XIV ने दुनिया को संबोधित किया. इसी के साथ उन्होनें सेंट पीटर बेसिलिका में विशेष प्रार्थना सभा का नेतृत्व भी किया. पोप नियो ने बढ़ते सैन्य खर्च और संरक्षणो पर चिंता व्यक्त की. वहीं दूसरी ओर स्विट्जरलैंड में क्रांस मोंटाना में न्यू पार्टी के दौरान भीषण आग में 40 लोगों की मौत हो गई.









