
नासिक: बीफ तस्करी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 10 गिरफ्तार
AajTak
नासिक में कथित तौर पर अपनी कार में बीफ ले जाने के आरोप में भीड़ ने दो लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसमें गंभीर रूप से घायल हुए एक की शख्स की मौत हो गई है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि दोनों शख्स शनिवार को मुंबई जा रहे थे.
महाराष्ट्र के नासिक में कथित तौर पर अपनी कार में बीफ ले जाने के आरोप में भीड़ ने दो लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुए एक की शख्स की मौत हो गई है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि दोनों शख्स शनिवार को मुंबई जा रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, नासिर शेख और अफान अब्दुल मजीद अंसारी शनिवार यानी 24 जून को मुंबई की यात्रा पर जा रहे थे. जब वे सिन्नर घोटी हाइवे पर थे तो उनकी कार को भीड़ ने चेक करने के लिए रोका. जिसके बाद कथित तौर पर कार में गोमांस मिला. जिसके बाद वहां मौजूद करीब 15 लोगों ने लोहे की रॉड और लाठियों से उन दोनों पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं.
अबतक 10 लोग गिरफ्तार
इन दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां अफान अब्दुल मजीद अंसारी ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि नसीर शेख का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले में नासिक ग्रामीण के घोटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में अबतक 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बिहार में सामने आई थी ऐसी ही घटना
ऐसी ही एक घटना मार्च में बिहार के सारण जिले में सामने आई थी, जहां 56 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर इसी शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी कि वह गोमांस लेकर जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नसीम कुरेशी नाम के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें एक सरपंच सुशील सिंह और ग्रामीण रवि साह और उज्जवल शर्मा शामिल थे.

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.










