
नए साल पर वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम, जरूरी होगा एंट्री कार्ड
AajTak
श्री माता वैष्णो देवी भवन पर 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. प्रत्येक तीर्थयात्री को रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान पत्र (RFID) जारी किया जा रहा है. बिना कार्ड के किसी भी श्रद्धालु को यात्रा नहीं करने दिया जा रहा है. बेहतर भीड़ प्रबंधन के लिए यात्रियों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए आरएफआईडी कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.
नए साल की पूर्व संध्या पर, जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में मत्था टेकने के लिए दुनिया भर से हजारों श्रद्धालु कटरा पहुंच रहे हैं. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, रियासी जिला प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुचारू यात्रा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं.
निगरानी और भीड़ प्रबंधन के उद्देश्य से यात्रा ट्रैक और श्री माता वैष्णो देवी भवन पर 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. प्रत्येक तीर्थयात्री को रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान पत्र (RFID) जारी किया जा रहा है. बिना कार्ड के किसी भी श्रद्धालु को यात्रा नहीं करने दिया जा रहा है. बेहतर भीड़ प्रबंधन के लिए यात्रियों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए आरएफआईडी कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.
पिछले साल हुआ था गंभीर हादसा
गौरतलब है कि पिछले साल नववर्ष की पूर्व संध्या पर माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मच गई थी. हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. पिछले साल जैसी स्थिति को रोकने के लिए इस साल श्राइन बोर्ड तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. आरएफआईडी कार्ड बेहतर भीड़ प्रबंधन में अधिकारियों की मदद कर रहे हैं.
कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह
COVID-19 की संभावित चौथी लहर के बड़े खतरे के रूप में, श्राइन बोर्ड ने भक्तों को COVID प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है. लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है. हालांकि अभी मास्क पहनना अनिवार्य नहीं किया गया है. जबकि भक्तों के एक वर्ग को मास्क पहने देखा जा सकता है. वहीं कई लोग COVID-19 के खतरे को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. दो सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण श्रीनगर और घाटी के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने वाली है. यह बर्फबारी कई घंटों तक जारी रह सकती है, जिससे सड़कों और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है. यह खबर खासतौर पर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए राहतभरी है, क्योंकि घाटी की खेती और पानी की आवश्यकताएं बर्फबारी पर निर्भर करती हैं. देखें रिपोर्ट.

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.









