
ध्रुव जुरेल ने शतक जड़कर किया गन सैल्यूट, केएल राहुल-रवींद्र जडेजा का भी दिखा खास अंदाज, VIDEO
AajTak
ध्रुव जुरेल ने पहली बार अपने टेस्ट करियर में शतकीय पारी खेली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा और केएल राहुल भी शतक जड़ने में कामयाब रहे हैं.
विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारत के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन (3 अक्टूबर) जुरेल ने शतक जड़ा. जुरेल ने 210 गेंदों का सामना करते हुए 125 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. जुरेल के टेस्ट करियर का ये पहला शतक रहा. जुरेल ने इस शतक के साथ भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग-11 में स्थाायी जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद टेस्ट पर टीम इंडिया ने बनाई पकड़, राहुल के बाद जुरेल-जडेजा ने जड़े शतक, विंडीज की टीम पस्त
टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ने के बाद ध्रुव जुरेल ने गन सैल्यूट किया. जुरेल ने अपना पहले टेस्ट शतक का जश्न सेना पृष्ठभूमि को नमन करते हुए बनाया. शतक पूरा होने पर उन्होंने हेलमेट उतारा, बल्ला उठाया और सेना जुड़ाव को याद करते हुए जश्न मनाया. जुरेल का जश्न वायरल हो रहा है. इस इनिंग्स में जब वो 50 रनों के आंकड़े तक पहुंचे थे, तो उन्होंने सैल्यूट सेलिब्रेशन किया था. बता दें कि जुरेल के पिता नेम सिंह इंडियन आर्मी में रह चुके हैं. नेम सिंह 1999 का कारगिल युद्ध भी लड़ चुके हैं.
भारतीय पारी के 116वें ओवर में रोस्टन चेज की आखिरी गेंद को चौके के लिए भेजकर ध्रुव जुरेल ने अपना शतक पूरा किया. गेंद ऑफ स्टम्प के आसपास हल्की उछाल के साथ आई, जिसे जुरेल ने शानदार ढंग से मिड-ऑफ रीजन पर फ्लिक किया. जुरेल को ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में प्लेइंग-11 में जगह मिली है.
यह भी पढ़ें: 'ये भी इंडिया के लिए...', पिता नेम सिंह ने ध्रुव जुरेल को किया 'रिटर्न सैल्यूट', जानें क्यों किया ऐसा
भारत की पहली पारी में रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने भी शतक जड़ने के बाद धांसू जश्न मनाया. राहुल ने सीटी बजाकर सेलिब्रेशन किया. वहीं जडेजा ने शतक जड़ने के बाद बल्ले को तलवार की तरह घुमाकर सेलिब्रेशन किया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












