
'दूसरी तरफ से कार आई और मोड़ पर कंट्रोल खो बैठा ड्राइवर', जम्मू बस हादसे के पीड़ित की आपबीती
AajTak
अखनूर अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों में से एक अमरचंद ने बताया कि दूसरी तरफ से एक कार आ रही थी. ड्राइवर ने एक अंधे मोड़ को पार करने की कोशिश की, लेकिन वह बस से कंट्रोल खो बैठा. लिहाजा बस खाई में जा गिरी. हादसे में घायल हुए लोगों ने बताया कि वे शिव खोड़ी की तीर्थयात्रा के लिए आए थे.
जम्मू के अखनूर में गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक बस तीर्थयात्रियों को लेकर यूपी के हाथरस से जम्मू के शिव खोड़ी जा रही थी, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 57 लोग घायल हो गए. हादसा थाना अखनूर के अंतर्गत तुंगी मोड़ (चौकी चौरा) के पास हुआ. हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर करीब 12:35 बजे बस नंबर UP81CT-4058 खाई में गिर गई. बस ने अपनी यात्रा उत्तर प्रदेश से शुरू की थी. बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के पौनी इलाके में शिव खोड़ी जा रही थी.
शवों को अखनूर उप-जिला अस्पताल में भेज दिया गया है. घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को पहले इलाज के लिए अखनूर अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद 36 घायलों को एंबुलेंस में जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से छह की हालत गंभीर है. अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 36 से अधिक यात्रियों को जीएमसी अस्पताल लाया गया है. उनमें से छह की हालत गंभीर है.
अखनूर अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों में से एक अमरचंद ने बताया कि दूसरी तरफ से एक कार आ रही थी. ड्राइवर ने एक अंधे मोड़ को पार करने की कोशिश की, लेकिन वह बस से कंट्रोल खो बैठा. लिहाजा बस खाई में जा गिरी. हादसे में घायल हुए लोगों ने बताया कि वे शिव खोड़ी की तीर्थयात्रा के लिए आए थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात) फैसल कुरैशी, परिवहन आयुक्त और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. एसएसपी ने कहा कि ऐसा लगता है कि बस में यात्रियों की संख्या अधिक नहीं थी. एसएसपी और जम्मू के डिप्टी कमिश्नर ने घायलों के बारे में जानकारी लेने के लिए जीएमसी अस्पताल का दौरा किया. एलजी मनोज सिन्हा ने इस दुखद दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अखनूर में हुई बस दुर्घटना हृदय विदारक है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. दो सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण श्रीनगर और घाटी के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने वाली है. यह बर्फबारी कई घंटों तक जारी रह सकती है, जिससे सड़कों और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है. यह खबर खासतौर पर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए राहतभरी है, क्योंकि घाटी की खेती और पानी की आवश्यकताएं बर्फबारी पर निर्भर करती हैं. देखें रिपोर्ट.

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.









