
थाईलैंड में मौत, बाथटब में लाश और जिस्म पर चोट के निशान... ऐसे उलझा प्रियंका शर्मा की मौत का मामला
AajTak
जब तक वो हिंदुस्तान में थी, उसके तमाम सोशल मीडिया हैंडल्स और प्रोफाइल खुशगवार रील्स और वीडियोज़ से भरे रहते थे. कुछ ऐसे ही अच्छे माहौल में वो अपने पति और 4 साल के बेटे के साथ घूमने के लिए लखनऊ से थाईलैंड गई. लेकिन फिर वो लौटकर नहीं आई.
Priyanka Sharma Suspicious Death in Thailand: एक पति-पत्नी अपने मासूम बेटे के साथ लखनऊ से थाईलैंड घूमने जाते हैं. वहां जाकर वो एक होटल में रुकते हैं. उसी होटल के एक कमरे में एक दिन पत्नी की लाश मिलती है वो भी बाथटब में. क्योंकि यह संदिग्ध मौत का मामला था, लिहाजा थाई पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू करती है. इसके बाद जब मरने वाली महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आती है, तो पति अपने बेटे को लेकर लखनऊ लौट आता है. लेकिन तभी इस मामले में लखनऊ पुलिस की एंट्री होती है. ये कहानी है प्रियंका शर्मा की.
हिंदुस्तान आई मौत की ख़बर जब तक वो हिंदुस्तान में थी, उसके तमाम सोशल मीडिया हैंडल्स और प्रोफाइल खुशगवार रील्स और वीडियोज़ से भरे रहते थे. कुछ ऐसे ही अच्छे माहौल में वो अपने पति और 4 साल के बेटे के साथ घूमने के लिए लखनऊ से थाईलैंड गई. लेकिन इससे पहले कि वो ऐसी ही कुछ और अच्छी यादों के साथ हिंदुस्तान वापस लौटती, वहां से उसकी मौत की खबर हिंदुस्तान चली आई.
बाथटब में डूबने से मौत! थाईलैंड के मशहूर पट्टाया बीच पर मौजूद है होटल मायट की एक आलीशान प्रॉपर्टी. लखनऊ के रहने वाले आशीष और प्रियंका ने अपने मासूम बेटे के साथ 4 जनवरी को थाईलैंड के इसी होटल चेकइन किया था. फिर कमरा नंबर 1816 में एंट्री की और इसके बाद घूमने टहलने और पार्टियों का सिलसिला चल पड़ा. लेकिन 7 जनवरी की रात तब अनहोनी हो गई, जब एक पार्टी के बाद प्रियंका अपने कमरे में करीब दो बजे नहाने के लिए गई. और फिर कभी बाथरूम से बाहर निकली ही नहीं. बाद में पता चला कि प्रियंका की मौत होटल के होटल के बाथटब में डूबने से हो गई.
लखनऊ में प्रियंका की लाश का पोस्टमार्टम अब सवाल ये है कि क्या प्रियंका की मौत महज़ एक हादसा है या फिर इसके पीछे कोई साज़िश है? फिलहाल थाईलैंड के बाद अब लखनऊ की पुलिस इस मामले का सच पता लगाने की कोशिश कर रही है. और इसी कड़ी में जो नई बात पता चली है, वो शक पैदा करती है. असल में लखनऊ पुलिस ने प्रियंका की लाश को भारत लाए जाने के बाद उसे अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया.
मौत से पहले शरीर पर चोट के निशान चौंकाने वाली बात ये है कि लखनऊ में हुए पोस्टमार्टम में प्रियंका के शरीर पर कोई एक-दो नहीं बल्कि नौ-नौ एंटी मॉर्टम चोट के निशान मिले हैं. यानी ऐसी चोट जो उसे जीते जी लगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताती है कि ये चोट उसके शरीर में सिर के पिछले हिस्से, दाहिने हाथ के कंधे और कोहनी में, बांये हाथ और पीठ के बाहरी हिस्से में लगी थी.
थाईलैंड के डॉक्टरों को नहीं मिला कुछ संदिग्ध ऐसा तब है, जब प्रियंका की मौत के फौरन बाद थाईलैंड में उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया था और वहां की पुलिस और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों उसकी मौत में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके साथ ही थाईलैंड की पुलिस ने प्रियंका के पति आशीष को क्लीन चिट दे दी और उससे जब्त किया गया. उसका पासपोर्ट उसे वापस सौंप कर हिंदुस्तान जाने का इजाजत भी दे दी.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचने का दावा करने वाले किसान रोशन कुदे की मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि उसके पास केवल एक किडनी है. मामले में छह साहूकार गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस मानव अंग तस्करी और अवैध कर्ज वसूली के एंगल से जांच कर रही है. दावे के मुताबिक इस किसान ने साहूकारों से 50 हजार का कर्ज लिया था जो ब्याज के साथ बढ़कर 74 लाख रुपये तक पहुंच गया.

सुप्रीम कोर्ट ने बोतलबंद पानी की गुणवत्ता से जुड़ी जनहित याचिका की सुनवाई से इनकार कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि देश में पीने के पानी की उपलब्धता प्राथमिकता है और बोतलबंद पानी के मानकों पर विचार करने के लिए सक्षम प्राधिकरण मौजूद है। याचिका में बोतलबंद पानी के पुराने मानकों और प्लास्टिक से रिसने वाले रसायनों के स्वास्थ्य प्रभावों को लेकर चिंता जताई गई थी। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को संबंधित प्राधिकरण के समक्ष अपनी बात रखने की सलाह दी।

रायपुर की सड़कों पर बिजली के खंभे, पेड़ और ट्रैफिक सिग्नल तक बैनरों से भर गए हैं, जो ड्राइवरों के लिए खतरा भी बन रहे हैं. नगर निगम ने अवैध फ्लेक्स हटाने और जुर्माना लगाने की कार्रवाई तेज कर दी है. पर्यावरण कार्यकर्ता बताते हैं कि ये प्लास्टिक बैनर प्रदूषण बढ़ाते हैं और पेड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं. मौसम खराब होने पर ये बैनर गिरकर सड़क जाम और दुर्घटना का कारण बनते हैं.

राजधानी में प्रदूषण और उत्तर भारत में कोहरे का कहर... PUCC से जुड़े फैसले पर क्या बोले दिल्ली के लोग
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और GRAP-4 के चलते 18 दिसंबर से बिना वैध PUC पेट्रोल-डीजल पर रोक लगी. बॉर्डर पर सख्ती बढ़ी, कोहरे से यातायात और खेल गतिविधियां भी प्रभावित हुईं.









