
तालिबान ने कहा, कश्मीर में हम कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे
AajTak
अमेरिकी सेना के आखिरी विमान की वापसी के साथ ही तालिबान ने काबुल के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कब्जे में ले लिया और 20 सालों बाद तालिबान और भी मजबूत होकर अफगानिस्तान में दस्तक दे चुका है. इसके बाद से ही अफगानिस्तान में काफी अफरा-तफरी का माहौल है और कई लोग खासकर अमेरिकी और ब्रिटिश सेना के साथ काम कर चुके लोग, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को अपनी सुरक्षा का डर सता रहा है.
अमेरिकी सेना के आखिरी विमान की वापसी के साथ ही तालिबान ने काबुल के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कब्जे में ले लिया और 20 सालों बाद तालिबान और भी मजबूत होकर अफगानिस्तान में दस्तक दे चुका है. इसके बाद से ही अफगानिस्तान में काफी अफरा-तफरी का माहौल है और कई लोग खासकर अमेरिकी और ब्रिटिश सेना के साथ काम कर चुके लोग, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को अपनी सुरक्षा का डर सता रहा है. (अनस हक्कानी, फोटो क्रेडिट: Getty images) काबुल पर नियंत्रण के बाद से ही तालिबान प्रेस कॉन्फ्रेंस में शांति, महिलाओं के प्रति बेहतर रवैए, सुरक्षा और विकास की बात कर चुका है और तालिबान 2.0 की छवि को गढ़ने में लगा है. हालांकि तालिबान के आते ही अफगानिस्तान में बम ब्लास्ट्स शुरू हो गए हैं और इस देश में आतंक के पनपने का खतरा मंडरा रहा है. फोटो क्रेडिट: Getty images)
राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.










