
तालिबान का हमला तेज, 2 दिन में अफगानिस्तान की 5 प्रांतीय राजधानियों पर किया कब्जा
AajTak
अफगानी सेना और तालिबानी लड़ाकों के बीच की जंग लगातार जारी है, लेकिन बीते दो दिनों में तालिबान की ओर से हमला और भी तेज़ कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में ही तालिबान ने पांच प्रांतीय राजधानियों को अपने कब्जे में ले लिया है.
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का वर्चस्व लगातार मज़बूत होता जा रहा है. अफगानी सेना और तालिबानी लड़ाकों के बीच की जंग लगातार जारी है, लेकिन बीते दो दिनों में तालिबान की ओर से हमला और भी तेज़ कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में ही तालिबान ने पांच प्रांतीय राजधानियों को अपने कब्जे में ले लिया है. तालिबान ने सोमवार को ही अफगानिस्तान के Sar-e Pul पर कब्जा जमाया. यहां से कुछ वक्त पहले ही अमेरिकी और नाटो फोर्स वापस गई हैं. जिसके बाद से ही तालिबान ने अपना हमला करना तेज़ कर दिया था. इसी के साथ अबतक कुल पांच ऐसे बड़े शहर हैं, जो तालिबान के कब्ज़े में हैं. कुंदुज़, सर-ए-पॉल और तालोकन प्रांत के शहरों में अब तालिबान का कब्जा है. ये पांच शहरों में सिर्फ पिछले तीन दिनों में ही कब्जा हुआ है. जबकि पिछले हफ्ते ही तालिबान कई अन्य प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा जमा चुका है. समर्थन जारी रखेगा अमेरिका... अफगानिस्तान से अपनी सेना वापस बुलाने के बाद अमेरिका अभी भी यहां एक्टिव रहना चाहता है. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि अफगानिस्तान में तालिबान की सैन्य व्यस्तता की बढ़ती गति, जिसके कारण पक्षों के बीच सशस्त्र संघर्ष में नागरिक हताहत हुए और कथित मानवाधिकार अत्याचार, गंभीर चिंता का विषय हैं. अफगान सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद रविवार को दोहा के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने युद्धग्रस्त देशों में तेजी से बिगड़ती स्थिति के लिए एक संयुक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया तैयार करने में मदद की.
राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.










