
डॉक्टर मां ने 4 साल के बच्चे को सिखाई C-Section डिलीवरी? ऐसे समझाया प्रोसेस- VIDEO
AajTak
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला डॉक्टर अपने चार साल के बेटे को सी- सेक्शन डिलीवरी सिखा रही है. हैरान मत होइये क्योंकि वह यह पूरा प्रोसेस खिलौनों की मदद से उसे समझा रही है.
बच्चे जब छोटे होते हैं तब से ही उनके माता पिता उनके भविष्य की चिंता करने लगते है कि वे क्या करेंगे. कई माता पिता तो इन चीजों पर भी ध्यान केंद्रित करने लगते हैं कि आखिर उनका बच्चा किस चीज में दिलचस्पी दिखा रहा है. कई बार वकील मां बाप बच्चे को वकील तो डॉक्टर मां बाप अपने बच्चों को डॉक्टर बनाना चाहते हैं और कोशिश करते हैं कि बच्चे की दिलचस्पी उस तरफ खीचें.
4 साल के बच्चे को सिखाई सी- सेक्शन डिलीवरी
हाल में एक महिला डॉक्टर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने 4 साल के बच्चे को C-Section Delivery (सी - सेक्शन डिलीवरी) करना सिखा रही है. है न अजीब बात? घबराइये मत क्योंकि वह वास्तव में ऐसा नहीं कर रही है बल्कि वह यह पूरा प्रोसीजर क्ले की मदद से कर रही है, जिससे आगे चलकर जब वो असल में ऑपरेशन करने लायक हो जाए तो उसके हाथ ना कांपें और दूसरों से बेहतरी से स्थिति को संभाल सके. डॉक्टर क्ले यानी मिट्टी से गर्भ बनाकर उसके जरिए बच्चे को सी-सेक्शन करने की ट्रेनिंग दे रही है.
क्ले के पेट पर निशान देकर लगाया चीरा
फेसबुक पेज Inspire ने जब ये वीडियो शेयर किया तब से ये खूब वायरल हो रहा है. इसमें डॉक्टर ने क्ले को पेट नुमा आकार देकर इसके अंदर इस तरह स्टफिंग की है कि अंदर की स्थिति को समझाया जा सके. वह क्ले के पेट पर निशान लगाकर बच्चे को उसे काटना सिखाती है. ये वीडियो अपने आप में जितना अनोखा है उतना ही दिलचस्प भी.
'प्लेसेंटा' के साथ बाहर निकाला 'बेबी'

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.











