
ट्रेन के आगे कूदकर लाइनमैन ने दी जान, सुसाइड नोट में SDO पर परेशान करने का आरोप
AajTak
सोनीपत में बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला. उसमें उसने अपने एसडीओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.
सोनीपत में उस समय सनसनी फैल गई, जब बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर तैनात एक कर्मचारी ने पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. मृतक अजीत राठी सोनीपत का रहने वाला था. उसके पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है.
मृतक ने देश के पीएम और हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें अपने एसडीओ विक्की गहलावत पर मानसिक तौर पर तंग करने का आरोप लगाया है. यही कारण है कि उसने ये खौफनाक कदम उठाया. सोनीपत पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.
अजीत बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था. उसने मंगलवार को सोनीपत से गुजरने वाली ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. उसने सुसाइड नोट में लिखा कि विक्की गहलावत उसको काफी लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. इसलिए वह अपनी जान दे रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही सोनीपत जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया और परिजनों को इसकी सूचना दी गई. जीआरपी थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि सोनीपत से गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने जान दी है. युवक की पहचान अजीत राठी के रूप में की गई.

कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. दो सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण श्रीनगर और घाटी के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने वाली है. यह बर्फबारी कई घंटों तक जारी रह सकती है, जिससे सड़कों और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है. यह खबर खासतौर पर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए राहतभरी है, क्योंकि घाटी की खेती और पानी की आवश्यकताएं बर्फबारी पर निर्भर करती हैं. देखें रिपोर्ट.

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.









