
झारखंड में 27% तक बढ़ाया जाए ओबीसी आरक्षण, कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद ने की मांग
AajTak
अंबा प्रसाद का कहना है की मंडल कमीशन के द्वारा देश में ओबीसी की जनसंख्या का अनुमान 52 प्रतिशत लगाया गया था. जबकी राज्य में भी ओबीसी की जनसंख्या 50 प्रतिशत से अधिक है. दूसरे राज्यों के ओबीसी की तुलना में झारखंड के ओबीसी समुदाय ज्यादा पिछड़े हुए हैं.
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने शनिवार को झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ओबीसी आरक्षण को जनसंख्या के अनुरूप बढ़ाने को लेकर बात की. बड़कागांव से विधायक अंबा प्रसाद ने उनसे कहा कि वे राज्य सरकार से ओबीसी आरक्षण में कम से कम 27% तक बढ़ोतरी कराने के लिए आग्रह करें. अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड में ओबीसी आरक्षण प्रतिशत काफी नीचे है.
पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.











