
जूता कंपनी में जॉब के लिए लड़की ने भेजा केक पर रिज्यूमे, फोटो वायरल
AajTak
नौकरी तलाश कर रही लड़की का लिंक्डइन पोस्ट वायरल हो रहा है. दरअसल, उसने केक के ऊपर अपना रिज्यूमे बनाकर भेज दिया. फिर पूरी कहानी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लड़की की क्रिएटविटी की तारीफ की. वहीं कुछ लोगों ने नौकरी ढूंढने के लड़की के तरीके को अनप्रोफेशनल करार दिया.
नौकरी की तलाश कर रही लड़की ने क्रिएटिविटी दिखाते हुए केक पर अपना रिज्यूमे भेज दिया. सोशल मीडिया पर लड़की ने एक पोस्ट में घटना शेयर की. उसका यह पोस्ट वायरल हो गया है. कुछ लोग आइडिया को 'आउट ऑफ बॉक्स' कह रहे हैं.
लिंक्डइन पर शेयर पोस्ट के मुताबिक, लड़की ने नाइकी (NIKE) को 'रिज्यूमे केक' भेजा था. कार्ली पैवलिनक ब्लैकबर्न (Karly Pavlinac Blackburn) नाम की युवती ने बताया कि उन्होंने केक पर ही अपनी पूरी Resume डिटेल लिखवाई थी.
दरअसल, कार्ली नौकरी पाने के लिए कुछ क्रिएटिव आइडिया पर रिसर्च कर रही थीं. उनके एक साथी ट्रेंट गैंडर ने उनसे कहा नाइकी की एक डिवीजन वैलिएंट लैब्स (Valiant Labs) ऐसी जगह है, जो क्रिएटिव लोगों के लिए है. ऐसे में कुछ ऐसा करो कि जो क्रिएटिव लगे.
कार्ली ने भी इस कंपनी को लेकर रिसर्च किए थे. कार्ली के मुताबिक, यह कंपनी फिलहाल किसी भी नए व्यक्ति को जॉब नहीं दे रही है. लेकिन, वह कुछ ऐसा करना चाहती थी कि कंपनी उन्हें याद रखे.
यही कारण था कि उन्हें केक रिज्यूमे भेजने का फैसला किया. इसके बाद कार्ली ने कैलिफोर्निया से नाइकी के हेडक्वार्टर बीवरटन, ओरेगन जाने का फैसला किया.
टीम को केक देने की चाहत कार्ली के पोस्ट के मुताबिक वह केक को नाइकी की टीम को ही देना चाहती थीं. नाइकी जेडीआई डे (जस्ट डू इट डे) के लिए बड़ा आयोजन करता है. इस कार्यक्रम में LeBron James, Colin Kaepernick समेत कई मेगास्टार बुलाए गए थे. इसलिए उन्होंने इस दिन 'रिज्यूमे केक' भेजने का फैसला किया.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.











