
जिस फ्लैट में हुई थी पत्नी की हत्या, पति ने 26 साल तक रेंट देकर उसे रखा खाली
AajTak
जापान में एक शख्स ने उस फ्लैट का 26 साल तक रेंट दिया, जिसमें उसकी पत्नी की हत्या हुई थी. जबकि, वह खुद उस फ्लैट में नहीं रहता था. फिर भी इस अजीब वजह से उसका किराया देता रहा.
जापान में पत्नी की हत्या के बाद शोक से पीड़ित पति ने उस फ्लैट को किराये पर ले लिया, जहां वारदात को अंजाम दिया गया था. उस खाली पड़े "भूतिया घर" का उसने 26 वर्षों तक किराया चुकाया. सिर्फ इस उम्मीद में कि उसे पता चल सके कि उसकी हत्या किसने की.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अपराध स्थल को संरक्षित करने के लिए अपनी पत्नी की हत्या वाले फ्लैट को 26 साल के लिए किराए पर ले लिया. इस पर उसने 145,000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब सवा करोड़ रुपये खर्च किए. वह नहीं चाहता था कि उसकी पत्नी पर चाकू से जो वार किए गए थे, उसके खून के धब्बों को साफ किया जाए.
पत्नी की हत्या करने वाली महिला को था पति से एकतरफा प्यार वह सबूतों से छेड़छाड़ होने देना नहीं चाहता था. उसे आरोपी के पकड़े जाने का इंतजार था. उसकी उम्मीदें आखिरकार तब पूरी हुईं जब संदिग्ध ने मध्य जापान के नागोया में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी मिडिल स्कूल में महिला के पति की सहपाठी थी और वह उस पर मोहित थी. इस वजह से उसने उसकी पत्नी की हत्या कर दी.
नवंबर के आरंभ में समाचार आउटलेट एनएचके द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद इस मामले ने जनता का ध्यान आकर्षित किया. यह हत्या 13 नवंबर, 1999 को हुई थी, जब गृहिणी नामिको ताकाबा घर पर मृत पाई गईं. उनकी गर्दन पर किसी नुकीली चीज से कई बार वार किया गया था.
हत्या के बाद आरोपी का नहीं मिला कई वर्षों तक कोई सुराग उसका दो साल का बेटा उसके पास सुरक्षित था. अधिकारियों ने इस मामले पर 100,000 पुलिस अधिकारियों को लगाया और 5,000 लोगों से साक्षात्कार किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जांचकर्ताओं को जो एकमात्र सुराग मिला, वह यह था कि संदिग्ध महिला थी, जिसका रक्त प्रकार बी था, उसकी लंबाई लगभग 1.6 मीटर थी तथा उसने 24 सेमी लंबे जूते पहने हुए थे.
पुलिस ने हत्यारे की तलाश के लिए इनाम भी घोषित किया. अपराध स्थल को सुरक्षित रखने की उम्मीद में, पीड़िता के पति, सातोरू ताकाबा ने पिछले 26 सालों से उस संपत्ति को खाली छोड़ रखा था. वह और उसका बेटा कहीं और रहते थे. ताकाबा ने कभी दोबारा शादी नहीं की.

ZeroB H2OHH review: मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट आया है, जो आपको हर जगह साफ पानी दे सकता है. इसके लिए आपको बार-बार पैकेज्ड पानी नहीं खरीदना होगा. हम बात कर रहे हैं ZeroB H2OHH बोतल की, जो बिना किसी बिजली के आपको हर जगह शुद्ध पानी देती है. हालांकि, ये किसी भी पानी को साफ नहीं कर सकती है. आइए जानते हैं इसका रिव्यू.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.









