
'जब सभी ने मुंह मोड़ लिया तब वायनाड ने साथ दिया...', आजतक से बोलीं प्रियंका गांधी
AajTak
प्रियंका गांधी कांग्रेस की तरफ से वायनाड संसदीय सीट से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) की उम्मीदवार घोषित की गई हैं. प्रियंका ने चुनाव में पदार्पण और वादों पर आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं जनता से किया हुआ वादा पूरा करूंगी.
प्रियंका गांधी कांग्रेस की तरफ से वायनाड संसदीय सीट से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) की उम्मीदवार घोषित की गई हैं. प्रियंका ने चुनाव में पदार्पण और वादों पर आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं जनता से किया हुआ वादा पूरा करूंगी. मेरा वादा है कि मैं कड़ी मेहनत करूंगी और जनता के साथ खड़ी रहूंगी. मैं संसद और अन्य सभी मंचों पर उनकी आवाज उठाऊंगी.
'वायनाड से पारिवारिक रिश्ता, जीवन भर सम्मान करेंगे' वामपंथी और भाजपा के इस आरोप पर कि वायनाड को पारिवारिक गढ़ में बदला जा रहा है, इसका क्या मतलब है? इस सवाल के जवाब में प्रियंका ने कहा कि यह सही नहीं है कि गांधी परिवार के सदस्यों ने केवल अमेठी और रायबरेली का प्रतिनिधित्व किया है. अभी भी अमेठी का प्रतिनिधित्व केएल शर्मा कर रहे हैं. मेरे भाई का वायनाड से रिश्ता राजनीति से परे है. उनके लिए, जब सभी ने उनसे मुंह मोड़ लिया, तो वे उनके साथ खड़े रहे. यह ऐसी चीज है जिसका हमारा पूरा परिवार जीवन भर आभारी रहेगा. इसलिए अगर इसका मतलब पारिवारिक रिश्ता है, तो हां, वायनाड के साथ हमारा पारिवारिक रिश्ता है और मैं जीवन भर इसका सम्मान करूंगी.
आपदा आने पर राजनीति न करें, वायनाड को मदद मिले प्रियंका गांधी ने कहा कि वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए पैकेज की मांग की गई थी, लेकिन केंद्र ने अभी तक नहीं दिया है. उन्होंने कहा, सबसे दुखद बात यह है कि केंद्र सरकार राजनीति कर रही है. मैंने हिमाचल प्रदेश में ऐसा होते देखा है. अब वायनाड में भी. आपदा आने पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. दुर्भाग्य से मैंने पहले भी ऐसा होते देखा है और अब भी. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगी कि उन्हें वह मिले जिसकी उन्हें जरूरत है. यही एक समय है जब हम उम्मीद करते हैं कि मदद मिलेगी. मैं अपनी आवाज सबसे ऊंची उठाऊंगी और उन्हें इस हद तक शर्मिंदा करूंगी कि वायनाड को मदद दें.
गौरतलब है कि वायनाड संसदीय क्षेत्र तीन जिलों- वायनाड, मलप्पुरम और कोझिकोड में फैली है. इसमें कुल सात विधानसभा क्षेत्र - कलपेट्टा, सुल्तान बथरी, मनंथवडी (वायनाड), तिरुवम्बडी (कोझिकोड), एरणाड, वंडूर और नीलांबुर (मलप्पुरम) शामिल हैं.
प्रियंका के जरिए कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद प्रियंका गांधी वाड्रा की उम्मीदवारी के पीछे कांग्रेस की यह उम्मीद है कि उनकी लोकप्रियता और प्रभावशाली व्यक्तित्व से वायनाड में कांग्रेस को बेहतर परिणाम मिलेगा. हालांकि, उन्हें सीपीआईएम और अन्य क्षेत्रीय दलों से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है. कांग्रेस का मानना है कि प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी से उन्हें आत्मीयता और विश्वास मिलेगा, जिससे वे इस बार पहले से भी अधिक मत से जीत हासिल करेगी.

कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. दो सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण श्रीनगर और घाटी के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने वाली है. यह बर्फबारी कई घंटों तक जारी रह सकती है, जिससे सड़कों और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है. यह खबर खासतौर पर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए राहतभरी है, क्योंकि घाटी की खेती और पानी की आवश्यकताएं बर्फबारी पर निर्भर करती हैं. देखें रिपोर्ट.

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.









