
'जबलपुर का फेमस स्कूटर...' एक बार देख लिया तो नहीं हटेगी नजर- देखें वायरल VIDEO
AajTak
ये स्कूटर मोती सितारों और गोटे से जड़ा हुआ है. इसके साथ ही स्कूटर में रंग बिरंगी लाइट्स जल रही हैं. इसमें टेलीविजन की भी व्यवस्था की गई है. और उसे भी बाकी स्कूटर की तरह ही सजाया गया है.
ऑटोमोबाइल और इनोवेशन के इस जमाने में एक ऐसे स्कूटर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे पहले शायद ही किसी ने देखा हो. स्कूटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जैसा काई सोच भी नहीं सकता. इसमें क्रिएटिविटी कूट कूट कर भरी हुई है. ये मोती सितारों और गोटे से जड़ा हुआ है. इसके साथ ही स्कूटर में रंग बिरंगी लाइट्स जल रही हैं. इसमें टेलीविजन की भी व्यवस्था की गई है. और उसे भी बाकी स्कूटर की तरह ही सजाया गया है.
स्कूटर में आगे की तरफ मौजूद छोटी सी स्क्रीन पर सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' प्ले की हुई है. वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर का बताया जा रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर my_love_jabalpur नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अभी तक 19.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक भी किया है. बड़ी संख्या में लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग कमेंट सेक्शन में मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'Black Alien' बना शख्स, पहचान पाना मुश्किल, बताया किस वजह से खुद को बदलना पड़ा
वीडियो देख क्या बोल रहे लोग?
एक ऑनलाइन यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है, 'भाई इसमें अभी बहुत कुछ लगाना बाकी है, प्रोजेक्टर, नासा का सिक्योरिटी फंक्शन, इसरो का हार्डकोर, वाईफाई 6, एक सैटेलाइट, और इनवर्टर, और आयरन मैन का आरक्रिएटर.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'जब आप अतीत में ट्रक ड्राइवर रहे हों.' तीसरे यूजर ने कहा, 'भारत में जो बैंड बाजे वाली गाड़ी होती है, ये स्कूटर उसकी छोटी बहन है.' चौथे यूजर ने कहा, 'रणवीर सिंह का स्कूटर.' पांचवें यूजर ने लिखा, 'कुछ भी कहो पर स्कूटर गजब लग रहा है.'

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











